Connect with us

उत्तराखंड

*उत्तराखंड में भारी बारिश, इन जिलों में रेड अलर्ट जारी, चारधाम यात्रा फिर शुरू*

Ad

उत्तराखंड में भारी बारिश का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। भारतीय मौसम विज्ञान केंद्र ने राज्य के नौ जिलों के लिए भारी से बहुत भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है, जबकि अन्य जिलों में ऑरेंज अलर्ट लागू किया गया है। लगातार हो रही बारिश से जनजीवन प्रभावित हो रहा है और आपदा का खतरा बढ़ गया है।

मौसम विभाग के अनुसार देहरादून, उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, टिहरी, पौड़ी, हरिद्वार, नैनीताल, चंपावत और ऊधमसिंह नगर में आगामी घंटों में बहुत भारी बारिश होने की संभावना है। इन जिलों में भूस्खलन, जलभराव और नदी-नालों में जलस्तर बढ़ने का खतरा जताया गया है।

विभाग ने लोगों से अपील की है कि वे अनावश्यक यात्रा से बचें, विशेषकर पर्वतीय क्षेत्रों की ओर न जाएं। साथ ही, नदी-नालों के आसपास न रुकें और सतर्क रहें।

भारी बारिश के चलते गंगा नदी का जलस्तर तेजी से बढ़ा है। शुक्रवार तड़के से हो रही मूसलाधार बारिश के कारण गंगा का जलस्तर चेतावनी रेखा 293 मीटर के करीब 292.90 मीटर तक पहुंच गया है। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए प्रशासन ने गंगा घाट खाली करा दिए हैं और किनारे बसे लोगों को सतर्क कर दिया गया है।

राज्य और केंद्रीय एजेंसियों की ओर से बाढ़ राहत चौकियां सक्रिय कर दी गई हैं, और उत्तराखंड व उत्तर प्रदेश का प्रशासन अलर्ट मोड में है।

लगातार हो रही भारी बारिश, भूस्खलन और बाढ़ के खतरे को देखते हुए प्रशासन ने 29 जून को चारधाम यात्रा पर रोक लगा दी थी। लेकिन महज 24 घंटे बाद यात्रा फिर से शुरू कर दी गई है। मौसम विभाग की चेतावनी के बावजूद यात्रा को शुरू किए जाने के निर्णय पर सवाल उठने लगे हैं। प्रशासन ने श्रद्धालुओं से अपील की है कि वे मौसम की स्थिति पर नजर रखें और यात्रा से पहले संबंधित विभागों की एडवाइजरी का पालन करें।

राज्यभर में आपदा प्रबंधन टीमें तैनात कर दी गई हैं और संवेदनशील इलाकों में विशेष निगरानी रखी जा रही है। प्रशासनिक अधिकारियों को अलर्ट पर रहने के निर्देश दिए गए हैं।

Ad
Continue Reading
You may also like...

More in उत्तराखंड