Connect with us

उत्तराखंड

*उत्तराखंड में भारी बारिश का कहर जारी, 23 जुलाई तक ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी*

Ad

उत्तराखंड में एक बार फिर मौसम का मिजाज बिगड़ गया है। मौसम विभाग ने आगामी 23 जुलाई तक प्रदेश के अधिकांश जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। विभाग के पूर्वानुमानों को गंभीरता से लेते हुए आपदा प्रबंधन विभाग, पुलिस और प्रशासन पूरी तरह सतर्क हो गया है।

मौसम विभाग के मुताबिक, शनिवार 20 जुलाई को नैनीताल, चंपावत और ऊधम सिंह नगर जिलों में भारी से बहुत भारी बारिश की संभावना है। इन जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। वहीं, देहरादून, पौड़ी, टिहरी, बागेश्वर और पिथौरागढ़ में तेज बारिश की संभावना के चलते येलो अलर्ट लागू किया गया है।

रविवार 21 जुलाई को हरिद्वार, देहरादून, टिहरी और पौड़ी जिलों में भीषण बारिश की चेतावनी के साथ ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। अन्य जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है।

सोमवार 22 जुलाई को राजधानी देहरादून और उत्तरकाशी जिलों में भारी बारिश की संभावना है। इन जिलों में ऑरेंज अलर्ट लागू है। अन्य जिलों में तेज बारिश के साथ-साथ 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने की भी आशंका जताई गई है।

मौसम विभाग ने चेताया है कि 23 जुलाई तक पूरे प्रदेश में भारी बारिश का दौर जारी रह सकता है। इसके बाद ही किसी तरह की राहत की संभावना है। प्रशासन ने संवेदनशील इलाकों में SDRF, पुलिस बल और अन्य संबंधित एजेंसियों को पहले से तैनात कर दिया है।

आपदा प्रबंधन विभाग के अनुसार, 1 जून से अब तक राज्यभर में भारी बारिश के चलते 25 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 8 लोग अभी भी लापता हैं। कई जिलों में हालात आपदा जैसे बन गए हैं। पहाड़ी क्षेत्रों में भूस्खलन के चलते चारधाम यात्रा पर भी असर पड़ा है। कई मार्ग मलबा आने से बंद हो गए हैं, जिससे यात्रियों को खासी परेशानी हो रही है।

प्रशासन ने स्थानीय नागरिकों और चारधाम यात्रियों से अपील की है कि वे मौसम की स्थिति की जानकारी लेकर ही यात्रा पर निकलें। किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए आपदा प्रबंधन टीमें पूरी तरह तैनात हैं।

 

Ad
Continue Reading
You may also like...

More in उत्तराखंड