Connect with us

उत्तराखंड

*उत्तराखंड में बढ़ेगी गर्मीः अगले तीन दिन गर्म हवाओं की चेतावनी*

उत्तराखंड में गर्मी से राहत की कोई उम्मीद नहीं दिख रही है। अप्रैल के शुरुआती दिनों से ही गर्मी ने अपना असर दिखाना शुरू कर दिया है। जलवायु परिवर्तन और मौसम के पैटर्न में हुए बदलावों के चलते अब इसका असर साफ दिखाई देने लगा है।

मौसम विभाग के अनुसार, आने वाले दिनों में गर्म हवाएं चलने की संभावना है। मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह ने बताया कि जलवायु परिवर्तन और मौसम के पैटर्न में बदलाव का सीधा असर तापमान पर दिखाई दे रहा है।

उन्होंने कहा कि आने वाले तीन दिनों तक प्रदेशभर में गर्म हवाएं चलने से लोग परेशान होंगे, चाहे वह मैदान हो या पहाड़।

मौसम वैज्ञानिकों का मानना है कि यह गर्म हवाएं आगामी दिनों में और अधिक प्रभावी हो सकती हैं, जिससे तापमान में और वृद्धि हो सकती है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

More in उत्तराखंड