Connect with us

उत्तराखंड

*पुलिस की ‘फिट उत्तराखंड’ मिशन के तहत स्वास्थ्य सुधार पहल की शुरुआत*

हल्द्वानी। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के फिट उत्तराखंड अभियान को अमलीजामा पहनाते हुए कुमायूं पुलिस ने पुलिस कर्मियों के स्वास्थ्य सुधार की दिशा में ठोस पहल की है। पुलिस महानिरीक्षक (आईजी) कुमायूं रेंज, श्रीमती रिद्धिम अग्रवाल ने सभी जिलों को स्पष्ट निर्देश जारी करते हुए कहा है कि अब प्रत्येक शुक्रवार को विशेष परेड आयोजित की जाएगी, जिसमें मोटापा, शुगर, उच्च रक्तचाप जैसी बीमारियों से पीड़ित पुलिसकर्मियों की उपस्थिति अनिवार्य होगी।

इन कर्मियों का नियमित स्वास्थ्य परीक्षण, पोषण विशेषज्ञों से परामर्श, और योग व संतुलित आहार के प्रति जागरूकता अभियान चलाया जाएगा।

आईजी अग्रवाल ने स्पष्ट किया कि कैंसर, किडनी या हृदय रोग जैसे गंभीर मामलों में पीड़ित कर्मियों को प्राथमिकता के आधार पर नियमानुसार अवकाश प्रदान किया जाएगा। साथ ही उनके इलाज के लिए जीवन रक्षक निधि से तत्काल सहायता दी जाएगी।

पुलिस लाइन के प्रतिसार निरीक्षक को ‘पुलिस स्वास्थ्य कल्याण अधिकारी’ नामित किया गया है, जो स्वास्थ्य संबंधी समस्त गतिविधियों का पर्यवेक्षण करेंगे। वहीं, पुलिस उपाधीक्षक स्तर के अधिकारी को यह दायित्व सौंपा गया है कि वे गंभीर रूप से बीमार कर्मियों के परिजनों से मास में कम से कम एक बार संपर्क करें और उनकी समस्याएं जानें।

आईजी ने कहा कि यह पहल सिर्फ एक औपचारिकता नहीं बल्कि उत्तराखंड पुलिस को मानसिक और शारीरिक रूप से मजबूत बनाने की दिशा में बड़ा कदम है। सभी जनपदों से गंभीर रोगियों की सूची मंगाई गई है और संबंधित अधिकारियों को मासिक रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए हैं।

उन्हें यह भी कहा गया है कि यदि कोई कर्मचारी आयुष्मान योजना के बाहर इलाज करवा रहा है तो उसका बिल समय पर शासन को भेजा जाए और स्वास्थ्य व्यय की प्रतिपूर्ति शीघ्र कराई जाए।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

More in उत्तराखंड