Connect with us

इवेंट

*नैनीताल बैंक की ओर से छात्राओं हेतु स्वास्थ्य एवं स्वच्छता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित*

नैनीताल। नैनीताल बैंक लिमिटेड द्वारा अपने 104वें स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में सामाजिक उत्तरदायित्व (CSR) गतिविधियों की श्रृंखला में मोहन लाल शाह बालिका इंटर कॉलेज, नैनीताल में एक विशेष स्वास्थ्य एवं स्वच्छता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य किशोरियों को माहवारी स्वच्छता, स्तन कैंसर और बच्चेदानी कैंसर जैसी गंभीर बीमारियों के प्रति जागरूक करना तथा पर्यावरण संरक्षण के महत्व को समझाना था।

कार्यक्रम में आशा फाउंडेशन की अध्यक्ष आशा शर्मा द्वारा छात्राओं को माहवारी के समय स्वच्छता बनाए रखने की आवश्यकता, स्त्री स्वास्थ्य संबंधी रोगों की रोकथाम तथा पर्यावरण पर बाजार में उपलब्ध सैनिटरी पैड्स के दुष्प्रभावों के बारे में जागरूक किया गया। उन्होंने बताया कि कपड़े से बने पुनःप्रयुक्त सैनिटरी पैड्स का उपयोग स्वास्थ्य के साथ-साथ पर्यावरण के लिए भी लाभकारी है और यह 2 वर्षों तक उपयोग में लाए जा सकते हैं।

नैनीताल बैंक के सहयोग से कार्यक्रम में उपस्थित 200 बालिकाओं और शिक्षिकाओं को पर्यावरण अनुकूल कपड़े से बने पुनःप्रयुक्त सैनिटरी पैड्स वितरित किए गए, जिनका उपयोग लगभग दो वर्षों तक किया जा सकता है। इन पैड्स को धोकर और धूप में सुखाकर दोबारा इस्तेमाल किया जा सकता है, जिससे यह स्वास्थ्य के साथ-साथ पर्यावरण संरक्षण में भी सहायक सिद्ध होते हैं।

इस अवसर पर विद्यालय की प्रधानाचार्य  शबनम अहमद, नैनीताल बैंक के मुख्य वित्त अधिकारी महेश कुमार गोयल, पापुल वर्मा, हर्षित पंत, कविता रावत, नेहा, विभूति, ईशा शाह, मुन्नी तिवारी व अन्य गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे।

नैनीताल बैंक समाज कल्याण हेतु सदैव तत्पर है और भविष्य में भी इसी प्रकार की जनहितकारी गतिविधियों को निरंतर प्रोत्साहित करता रहेगा।

Ad Ad Ad

More in इवेंट