Connect with us

उत्तराखंड

*हरियाणा-उत्तराखंड पुलिस की संयुक्त रेड, ठगी गिरोह पर कसा शिकंजा*

Ad

उत्तराखंड में अंतरराज्यीय ठगी के मामलों में संलिप्त एक गिरोह के खिलाफ हरियाणा और उत्तराखंड पुलिस की संयुक्त टीम ने गदरपुर थाना क्षेत्र के ठंडानाला (गुलरभोज) में शनिवार को बड़ी कार्रवाई की। इस दौरान पुलिस ने दो शातिर ठगों — सैफ अली उर्फ सैफू खान उर्फ सैफुद्दीन और शहजाद मोहम्मद को गिरफ्तार किया। इसके अलावा सरकारी कार्य में बाधा डालने के आरोप में छह अन्य लोगों को हिरासत में लिया गया है।

एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने रविवार को प्रेस वार्ता में जानकारी दी कि यह कार्रवाई गुरुग्राम (हरियाणा) पुलिस और गदरपुर थाना पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा की गई। आरोपियों पर आरोप है कि वे देश के विभिन्न राज्यों में सम्मोहन का सहारा लेकर लोगों को ठगते थे। वारदातों को अंजाम देने के बाद ये आरोपी गदरपुर के ठंडानाला क्षेत्र में आकर खानाबदोश जीवन जीते थे, ताकि पुलिस की पकड़ से बाहर रह सकें।

एसएसपी ने बताया कि जब पुलिस टीम ने छापा मारा, तो आरोपियों के परिजन और महिलाएं कार्रवाई में बाधा डालने लगे। इस दौरान हुसैन, लियाकत अली, अख्तर अली (निवासी ठंडानाला), खुशी मोहम्मद (मेरठ, यूपी) और आसिफ (मवाना बेसुंबा थाना भवाना, मेरठ) को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।

एसएसपी मिश्रा के अनुसार, ग्राम ठंडानाला गुलरभोज गदरपुर के करीब 45 परिवारों के खिलाफ आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। ये परिवार अलग-अलग राज्यों में ठगी की वारदातें करते हैं और फिर गांव लौटकर सामान्य जीवन बिताने का दिखावा करते हैं, जिससे पुलिस के लिए इनकी पहचान और गिरफ्तारी चुनौतीपूर्ण हो जाती है।

गिरोह का ठगी का तरीका भी बेहद अनोखा और चौंकाने वाला है। आरोपी एक कटोरी में चुंबक और गोटी का इस्तेमाल कर लोगों को सम्मोहित करते थे। इसके बाद लोगों का ध्यान भटका कर उनके आभूषण व कीमती सामान लेकर फरार हो जाते थे। इससे पहले भी हरियाणा पुलिस ने एक अन्य आरोपी खुर्शीद की गिरफ्तारी के लिए थाना गदरपुर को 55 बीएनएसएस का नोटिस भेजा था।

इस संयुक्त छापेमारी अभियान में सीओ बाजपुर विभव सैनी, एसओ गदरपुर जसवीर सिंह चौहान, थाना केलाखेड़ा और थाना बाजपुर पुलिस, तथा गुरुग्राम क्राइम ब्रांच की टीम शामिल रही। पुलिस अब गिरोह से जुड़े अन्य सदस्यों और ठगी के मामलों की गहराई से जांच कर रही है।

Ad

More in उत्तराखंड

Trending News