Connect with us

उत्तराखंड

*हल्द्वानीः चोरी मामले में पुलिस को बड़ी सफलता, तीन शातिर गिरफ्तार*

Ad

हल्द्वानी के काठगोदाम क्षेत्र के खेड़ा इलाके में हुई बड़ी चोरी की घटना को पुलिस ने सुलझा लिया है। पुलिस ने तीन शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है और उनके कब्जे से चोरी किए गए सभी जेवरात और अन्य सामान बरामद कर लिए हैं। इस मामले का खुलासा करते हुए पुलिस अधीक्षक (नगर) प्रकाश चंद्र ने बताया कि अपराधियों ने बड़ी चतुराई से इस वारदात को अंजाम दिया था, लेकिन पुलिस की मुस्तैदी के चलते वे ज्यादा समय तक भागने में सफल नहीं हो सके।

यह घटना 6 मार्च को हुई थी, जब पीड़ित अजीम खान अपने परिवार के साथ नवाबगंज, बरेली गए हुए थे। 8 मार्च को लौटने पर उन्हें अपने घर का ताला टूटा हुआ मिला और घर के अंदर सारा सामान बिखरा हुआ था। अलमारी भी टूटी हुई थी, जिसमें रखे कीमती जेवरात और नकदी गायब थे। इसके बाद उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचना दी और थाना काठगोदाम में चोरी का मामला दर्ज हुआ।

एसएसपी नैनीताल प्रहलाद नारायण मीणा के आदेश पर एसपी सिटी प्रकाश चंद्र और सीओ सिटी नितिन लोहनी के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया। पुलिस ने करीब 100 से ज्यादा सीसीटीवी फुटेज खंगाले और कई संदिग्ध ठिकानों पर छापेमारी की। पुलिस की मेहनत रंग लाई और 27 मार्च को तीनों आरोपियों को देवला तल्ला पजाया कुंवरपुर चौराहा, काठगोदाम से गिरफ्तार कर लिया गया।

पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वारदात से एक दिन पहले उन्होंने घर की रेकी की थी। 7 मार्च की रात करीब 11:30 बजे उन्होंने ताला तोड़कर घर में घुसकर चोरी की और पकड़े जाने के डर से चोरी के सभी सामान को गोलानदी के पास जंगल में गड्ढा खोदकर छिपा दिया। जब उन्हें लगा कि मामला शांत हो गया है, तो वे चोरी के सामान निकालने पहुंचे, जहां पुलिस ने उन्हें पकड़ लिया।

पुलिस ने जिन तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है, उनकी पहचान देवेंद्र थापा उर्फ राहुल थापा, उज्जवल सिंह परगाई और संदीप कुमार के रूप में हुई है। उनके पास से सोने के हार, नथ, टॉप्स, चांदी की पायल, नजरी, चांदी का नोट और एक पैन कार्ड बरामद किया गया है।

 

Ad
Continue Reading
You may also like...

More in उत्तराखंड

Trending News