Connect with us

उत्तराखंड

*हल्द्वानीः अपहृत मासूम बरामद, पुलिस ने गिरफ्तार किया आरोपी भांजा*

Ad

उत्तराखंड के हल्द्वानी में एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक युवक ने अपनी मामी के पांच वर्षीय बेटे का अपहरण कर लिया। यह घटना बनभूलपुरा क्षेत्र की है, जहां बच्चे की मां की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार किया और मासूम को सुरक्षित बरामद किया। इस मामले में और भी चौंकाने वाली बात यह है कि पुलिस जांच में यह सामने आया कि महिला और आरोपी युवक के बीच प्रेम प्रसंग चल रहा था, और दोनों के बीच अनबन होने के बाद युवक ने इस अपराध को अंजाम दिया।

इंदिरा नगर की एक महिला कुछ समय से अपने भांजे (युवक) के साथ रह रही थी, लेकिन कुछ दिन पहले वह युवक को छोड़कर अपने घर वापस लौट आई थी, जिससे युवक नाराज हो गया। बदले की भावना से भरे युवक ने मामी को सबक सिखाने के लिए उसके पांच साल के बेटे का अपहरण करने का फैसला किया। उसने बच्चे को टॉफी दिलाने के बहाने घर से बाहर ले जाने का बहाना किया। जब बच्चा देर तक घर नहीं लौटा, तो महिला को चिंता हुई और उसने युवक से संपर्क किया। इस दौरान युवक ने उसे धमकी दी कि अगर वह अकेले लालकुआं नहीं आई तो वह मासूम की हत्या कर उसका शव नाली में फेंक देगा।

महिला ने तुरंत पुलिस को इस घटना की जानकारी दी, और पुलिस ने बिना समय गंवाए त्वरित कार्रवाई की। थाना प्रभारी नीरज सिंह भाकुनी के नेतृत्व में पुलिस ने महिला को युवक से मिलने के लिए लालकुआं बुलाया। पुलिसकर्मियों को सादे कपड़ों में टीम बनाकर तैनात किया गया था। जैसे ही आरोपी युवक महिला से मिलने के लिए लालकुआं के फ्लाईओवर पर पहुंचा, पुलिस ने उसे दबोच लिया और मौके पर ही मासूम बच्चे को भी सुरक्षित रूप से बरामद किया।

पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ हत्या की नीयत से अपहरण करने की धारा के तहत मामला दर्ज किया है। पुलिस का कहना है कि आरोपी को किसी भी हाल में सजा दिलवाने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है और मामले की पूरी जांच की जा रही है। थाना प्रभारी नीरज सिंह भाकुनी ने इस बात की पुष्टि की कि पुलिस इस मामले को गंभीरता से देख रही है और आरोपी को कड़ी से कड़ी सजा दिलवाने के लिए हर संभव कदम उठाएगी।

Ad
Continue Reading
You may also like...

More in उत्तराखंड

Trending News