Connect with us

उत्तराखंड

*हल्द्वानीः गौला नदी क्षेत्र में अतिक्रमण पर सख्ती, प्रशासन ने दी एक सप्ताह की चेतावनी*

Ad

उत्तराखंड के हल्द्वानी में गौला नदी क्षेत्र में हो रहे अवैध अतिक्रमण पर प्रशासन ने कड़ा रुख अपनाते हुए बड़ी कार्रवाई की तैयारी शुरू कर दी है। गुरुवार को डिप्टी कलेक्टर नवाजिश खालिक के नेतृत्व में प्रशासन और वन विभाग की संयुक्त टीम ने रेलवे स्टेशन के पास स्थित गौला नदी क्षेत्र का निरीक्षण कर अतिक्रमणकारियों को चेतावनी जारी की।

निरीक्षण के दौरान मुनादी करवाई गई, जिसमें अतिक्रमण कर झोपड़ियां बनाकर रह रहे लोगों को स्पष्ट संदेश दिया गया कि वे एक सप्ताह के भीतर स्वेच्छा से अतिक्रमण हटाएं, अन्यथा प्रशासन द्वारा बलपूर्वक हटाने की कार्रवाई की जाएगी।

गौरतलब है कि गौला नदी क्षेत्र में पिछले काफी समय से झोपड़ियों के माध्यम से अवैध कब्जा किया जा रहा था। इस संबंध में प्रशासन और वन विभाग ने संयुक्त रूप से कार्ययोजना तैयार की है और क्षेत्र को अतिक्रमण मुक्त बनाने के लिए सख्ती से कदम उठाए जा रहे हैं।

मुनादी के दौरान अधिकारियों ने स्थानीय लोगों से संवाद कर अतिक्रमण से बचने और प्रशासन का सहयोग करने की अपील की। डिप्टी कलेक्टर ने साफ कहा कि समयसीमा के बाद किसी को भी राहत नहीं दी जाएगी और क्षेत्र को पूरी तरह अतिक्रमण मुक्त किया जाएगा।

इस मौके पर तहसीलदार सचिन कुमार, गोला रेंज के एसडीओ अनिल जोशी, वन क्षेत्राधिकारी चंदन सिंह अधिकारी सहित वन विभाग और पुलिस बल के जवान मौजूद रहे। प्रशासन की यह कार्रवाई शहर में अतिक्रमण पर नियंत्रण और नदी क्षेत्र की सुरक्षा के लिए अहम मानी जा रही है।

Ad
Continue Reading
You may also like...

More in उत्तराखंड