Connect with us

उत्तराखंड

*हल्द्वानीः सपा ने वरिष्ठ नेता को ‌पार्टी से किया निष्कासित*

उत्तराखंड में हुए निकाय चुनावों के बीच सियासी हलचल तेज हो गई है। समाजवादी पार्टी (सपा) ने उत्तराखंड के वरिष्ठ नेता शुएब अहमद को पद से हटाने के बाद पार्टी से बाहर का रास्ता दिखा दिया है। यह निर्णय पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष के निर्देश पर लिया गया और 25 जनवरी को आधिकारिक रूप से जारी किया गया।

शुएब अहमद ने हल्द्वानी मेयर पद के लिए सपा से नामांकन दाखिल किया था, लेकिन नामांकन वापसी के दिन उन्होंने अपना नाम वापस ले लिया और कांग्रेस को खुले तौर पर समर्थन देने का ऐलान किया। इस अप्रत्याशित फैसले के बाद सपा में सियासी उथल-पुथल मच गई थी। काठगोदाम-हल्द्वानी नगर निगम सीट पर मेयर पद के लिए पर्चा भरने वाले शुएब अहमद का यह कदम पार्टी के लिए एक बड़ा झटका साबित हुआ।

सपा के प्रदेश महासचिव हाजी अब्दुल मतीन सिद्दीकी ने इस मामले पर सपा के राष्ट्रीय नेतृत्व को पत्र लिखा था और कांग्रेस से सपा के गठबंधन को खारिज करने की बात कही थी। इसके बाद सपा ने शुएब अहमद को पार्टी से बाहर कर दिया और उन्हें उत्तराखंड के प्रमुख महासचिव के पद से भी हटा दिया।

इस फैसले को पार्टी में नेतृत्व परिवर्तन और नई रणनीति के संकेत के रूप में देखा जा रहा है। इस सियासी उलटफेर ने उत्तराखंड में सपा के भीतर गहरी खींचतान को उजागर किया है और यह तय कर दिया है कि आने वाले समय में पार्टी में और भी बदलाव हो सकते हैं।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

More in उत्तराखंड

Trending News