Connect with us

उत्तराखंड

*हल्द्वानीः ज्योति मेर की हत्या में हुआ सनसनीखेज खुलासा, पुलिस ने यहां से पकड़ा हत्यारा*

उत्तराखंड के हल्द्वानी में हुए सनसनीखेज ज्योति मेर हत्याकांड के रहस्य से पुलिस ने पर्दा हटा दिया है। इस मामले में चौंकाने वाली वजह सामने आई है। इस मामले में आरोपी को गिरफ्तार किया गया है।

31 जुलाई को मुखानी क्षेत्र में योगा ट्रेनर ज्योति मेर अपने कमरे में मृत पाई गई थी। गले, हाथों और सिर पर चोट के निशान मिलने के कारण हत्या की आशंका जताई गई थी।

एसएसपी प्रहलाद नारायण मीणा के निर्देशन में गठित टीम ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपी की पहचान की और नेपाल तक पीछा कर नगला तिराहे से उसे दबोच लिया। जांच में यह पता चला कि अभय और उसके भाई अजय द्वारा संचालित योगा सेंटर में ज्योति काम करती थी। सेंटर के प्रबंधन को लेकर विवाद और अजय के साथ ज्योति के अवैध संबंधों को लेकर अभय ने गुस्से में आकर ज्योति को उसके ही दुपट्टे से गला दबाकर हत्या कर दी।

पुलिस ने आरोपी से हत्या में प्रयुक्त दुपट्टा भी बरामद किया है। पुलिस की त्वरित कार्रवाई के लिए टीम के सदस्यों को ढाई हजार रुपये का नकद पुरस्कार दिया गया है। मामले की आगे की जांच जारी है।

Ad Ad Ad

More in उत्तराखंड

Trending News