Connect with us

उत्तराखंड

*हल्द्वानी पुलिस का सख्त सत्यापन अभियान, 98 लोगों पर हुई कार्यवाही*

Ad

हल्द्वानी। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल, प्रहलाद नारायण मीणा के निर्देशन में जनपद को अपराध मुक्त और सुरक्षित बनाए रखने के लिए पुलिस द्वारा सतत सत्यापन एवं चेकिंग अभियान जारी है। इसी क्रम में 7 जुलाई 2025 को एसपी सिटी प्रकाश चंद्र, सीओ सिटी नितिन लोहनी एवं सीओ लालकुआं दीपशिखा अग्रवाल के नेतृत्व में बनभूलपुरा क्षेत्र में व्यापक सत्यापन अभियान चलाया गया।

अभियान के तहत बनभूलपुरा के लाईन नंबर 1 से 18, गौजाजाली, इंद्रानगर, जवाहर नगर, रेलवे बाजार सहित अन्य इलाकों में 6 पुलिस टीमों ने किरायेदारों, बाहरी व्यक्तियों, दुकानदारों, होटलों, ढाबों तथा निर्माण स्थलों पर कार्यरत श्रमिकों का सत्यापन किया।

सत्यापन न कराने वाले मकान मालिकों के विरुद्ध भी सख्त कार्रवाई की गई। बिना सत्यापन किरायेदार रखने पर 16 मकान मालिकों के खिलाफ कुल 1,60,000 रुपये का चालान जारी कर न्यायालय को रिपोर्ट भेजी गई। इसके अलावा, सत्यापन न कराने वाले 82 व्यक्तियों पर भी 81 व 83 पुलिस एक्ट के तहत चालान कर कुल 26,500 रुपये का जुर्माना वसूला गया।

इसके अतिरिक्त, वाहन नियमों (MV एक्ट) के उल्लंघन पर 13 चालान, संयोजन शुल्क 3,000 रुपये व कोटपा एक्ट के तहत 5 चालान संयोजन शुल्क 1,000 रुपये वसूल किए गए।

जनपदवासियों से अनुरोध है कि किरायेदारों, कामगारों, घरेलू सहायकों एवं बाहरी व्यक्तियों का सत्यापन समय पर कराएं। सत्यापन न कराने पर कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी क्योंकि यह दंडनीय अपराध है।

Ad
Continue Reading
You may also like...

More in उत्तराखंड