Uncategorized
300 पाउच कच्ची शराब के साथ हल्द्वानी पुलिस ने एक तस्कर दबोचा

हल्द्वानी। पुलिस द्वारा हल्द्वानी क्षेत्र में अवैध शराब के विरुद्ध चलाये अभियान के तहत चैकिंग के दौरान बेल बाबा मंदिर से लगभग 1 किमी रुद्रपुर की तरफ हल्द्वानी-रामपुर रोड में एक व्यक्ति बलकार सिंह पुत्र अर्जुन सिंह निवासी चितरंजन पुर थाना दिनेशपुर जनपद उधम सिंह नगर को मोटरसाइकिल में दो कट्टों में कुल 300 पाउच कच्ची शराब खाम परिवहन करते गिरफ्तार कर अभियुक्त के विरुद्ध कोतवाली हल्द्वानी में आबकारी अधिनियम में अभियोग पंजिकृत किया गया है।
*गिरफ्तारी टीम –*
*1.* उप निरीक्षक मनोज कुमार प्रभारी चौकी टीपी नगर
*2.* हेड कानि दिगम्बर सनवाल
*3.* कानि नवीन राणा
*4.* कानि अनिल टम्टा





