Connect with us

उत्तराखंड

*हल्द्वानी पुलिस को बड़ी सफलता: चोरी की गई तीन मोटरसाइकिलों समेत दो शातिर चोर गिरफ्तार*

Ad

हल्द्वानी पुलिस को वाहन चोरी के मामले में बड़ी सफलता मिली है। बनभूलपुरा थाना क्षेत्र से चोरी गई तीन मोटरसाइकिलों को बरामद करते हुए पुलिस ने दो शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपियों के कब्जे से तीन मोटरसाइकिलें, जिनमें एक बिना नंबर की बाइक भी शामिल है, बरामद की गई हैं।

यह कार्रवाई उस समय शुरू हुई जब 11 जुलाई 2025 को गौजाजाली उत्तर निवासी हसरत अली शाह ने अपनी मोटरसाइकिल संख्या यूके04टी-6417 के चोरी होने की रिपोर्ट थाना बनभूलपुरा में दर्ज कराई थी। मामले की जांच वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रहलाद नारायण मीणा के निर्देशन में तेज़ी से आगे बढ़ी। पुलिस अधीक्षक नगर एवं क्षेत्राधिकारी हल्द्वानी के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक सुशील जोशी के नेतृत्व में एक टीम गठित की गई।

लगातार निगरानी, सूचना संकलन और सीसीटीवी फुटेज की मदद से पुलिस टीम ने 8 अगस्त 2025 को गौला बाईपास रोड स्थित यात्री विश्राम गृह के पास से दो युवकों को गिरफ्तार किया। आरोपियों की पहचान सुनील राजपूत और देव विश्वास उर्फ देबू के रूप में हुई। इनके कब्जे से पुलिस ने तीन बाइकें बरामद की हैं।

दोनों आरोपियों के आपराधिक इतिहास की भी जांच की जा रही है। इस कार्रवाई में उप निरीक्षक मनोज यादव के नेतृत्व में कांस्टेबल महबूब अली, दिलशाद अहमद और सुनील कुमार शामिल रहे। पुलिस अधिकारियों ने टीम को इस सफलता के लिए बधाई दी है और जनता से अपील की है कि संदिग्ध गतिविधियों की सूचना तुरंत पुलिस को दें।

 

Ad
Continue Reading
You may also like...

More in उत्तराखंड