उत्तराखंड
*हल्द्वानी मेयर ने मुख्यमंत्री से मुलाकात कर नैनीताल जिले की समस्याओं पर की चर्चा*
हल्द्वानी नगर निगम के मेयर गजराज सिंह बिष्ट ने देहरादून में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मुलाकात कर नैनीताल जिले की विभिन्न समस्याओं के बारे में जानकारी दी।
मेयर गजराज सिंह बिष्ट ने मुख्यमंत्री से कहा कि जिले के अधिवक्ता, दस्तावेज लेखक और स्टांप विक्रेता लंबे समय से पेपरलेस रजिस्ट्री के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। मेयर ने इन आंदोलित पेशेवरों के आग्रह पर मुख्यमंत्री को एक ज्ञापन सौंपा, जिसमें वर्चुअल और पेपरलेस रजिस्ट्री प्रणाली को लागू न करने की अपील की गई।
उन्होंने कहा कि रजिस्ट्री एक कानूनी प्रक्रिया है, जिसमें विधिक विशेषज्ञों की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है, और इसे केवल उन लोगों द्वारा सत्यापित किया जाना चाहिए जिनके पास विधि का ज्ञान हो। उन्होंने विश्वास जताया कि मुख्यमंत्री इस मुद्दे पर गंभीरता से विचार करेंगे और अधिवक्ताओं, दस्तावेज लेखकों और स्टांप विक्रेताओं के हितों की रक्षा करेंगे।







