Connect with us

उत्तराखंड

*हल्द्वानी: निर्दलीय लीला बिष्ट ने भाजपा को दी मात, आमखेड़ा सीट पर रचा इतिहास*

Ad

उत्तराखंड त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की मतगणना के बीच हल्द्वानी से बड़ी राजनीतिक खबर सामने आई है। चोरगलिया आमखेड़ा जिला पंचायत सीट पर निर्दलीय प्रत्याशी लीला बिष्ट ने भाजपा समर्थित उम्मीदवार अनीता बेलवाल को भारी मतों से हराकर बड़ा उलटफेर किया है। यह परिणाम न केवल भाजपा के लिए झटका माना जा रहा है, बल्कि क्षेत्रीय राजनीति में बदलाव की शुरुआत के रूप में भी देखा जा रहा है।

चुनाव परिणाम घोषित होते ही लीला बिष्ट के समर्थकों ने जोरदार जश्न मनाया। जगह-जगह बधाइयों का माहौल बन गया और लोगों ने ढोल-नगाड़ों के साथ जीत का स्वागत किया।

जीत के बाद प्रतिक्रिया देते हुए लीला बिष्ट ने कहा, “यह मेरी नहीं, पूरे क्षेत्र की जनता की जीत है। मैं इस समर्थन के लिए अपने पति अर्जुन बिष्ट और हर उस व्यक्ति की आभारी हूं जिन्होंने मेरा साथ दिया।”

उन्होंने कहा कि उनकी प्राथमिकता चोरगलिया और गौलापार क्षेत्र में तेज विकास कार्य और जनसमस्याओं का पारदर्शी समाधान करना होगा। “मैं भरोसा दिलाती हूं कि जनता की उम्मीदों पर खरा उतरूंगी और ईमानदारी से जनसेवा करूंगी,” उन्होंने कहा।

इस सीट पर भाजपा ने अनीता बेलवाल को मैदान में उतारा था, जो पार्टी के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंडल अध्यक्ष मुकेश बेलवाल की पत्नी हैं। पार्टी उन्हें मजबूत प्रत्याशी मान रही थी, लेकिन जनता ने इस बार निर्दलीय विकल्प को चुना और पारंपरिक समीकरणों को तोड़ दिया।

राजनीतिक विश्लेषकों के अनुसार, यह परिणाम दर्शाता है कि दलगत सीमाएं कमजोर पड़ रही हैं और जनता अब उम्मीदवार की योग्यता, छवि और जमीनी काम को प्राथमिकता दे रही है। लीला बिष्ट की जीत को “नए राजनीतिक विमर्श की दस्तक” के रूप में देखा जा रहा है।

Ad
Continue Reading
You may also like...

More in उत्तराखंड