Connect with us

उत्तराखंड

*हल्द्वानीः रामड़ी-आनसिंह सीट पर छवि बोरा की धमाकेदार जीत*

 उत्तराखंड पंचायत चुनाव के बीच भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को नैनीताल जिले की सबसे अहम और प्रतिष्ठित मानी जाने वाली हल्द्वानी की जिला पंचायत सीट – वार्ड संख्या 21, रामड़ी-आनसिंह (पनियाली) – पर करारा झटका लगा है। इस सीट पर निर्दलीय प्रत्याशी छवि बोरा कांडपाल ने भाजपा की निवर्तमान जिला पंचायत अध्यक्ष बेला तोलिया को कड़े मुकाबले में हराकर महत्वपूर्ण जीत हासिल की है।

चुनाव परिणामों में छवि बोरा कांडपाल पहले चरण से ही बढ़त बनाए रहीं। अंतिम दौर तक उन्होंने भाजपा प्रत्याशी पर अपनी बढ़त कायम रखी और अंततः विजयी घोषित की गईं। उनकी जीत की घोषणा के साथ ही समर्थकों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला। ढोल-नगाड़ों के साथ जश्न मनाया गया और नारेबाजी करते हुए समर्थकों ने अपनी खुशी का इजहार किया।

छवि बोरा के पति प्रमोद बोरा भाजपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व में जिला मंत्री रह चुके हैं। पार्टी से नाराज होकर उन्होंने अपनी पत्नी को निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में चुनावी मैदान में उतारा। इस बगावत के चलते भाजपा ने उन्हें जिला मंत्री पद से हटा दिया था, हालांकि वे अब भी पार्टी के सदस्य हैं।

छवि बोरा कांडपाल हल्द्वानी के महिला महाविद्यालय में प्रोफेसर के पद पर कार्यरत थीं। राजनीति में कदम रखने के लिए उन्होंने अपने पद से इस्तीफा दिया और पहली बार चुनाव लड़ा। उन्होंने कहा कि समाज सेवा के उद्देश्य से चुनावी मैदान में उतरने का निर्णय लिया और जनता ने उन्हें भरपूर समर्थन दिया।

चुनाव जीतने के बाद छवि बोरा ने कहा, “मैं जनता से किए गए हर वादे को निभाने का प्रयास करूंगी और आने वाले समय में जिला पंचायत अध्यक्ष पद के लिए भी दावेदारी करूंगी।” उन्होंने और उनके पति ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का आभार भी जताया।

बीजेपी ने बेला तोलिया की जीत सुनिश्चित करने के लिए पूरी ताकत झोंक दी थी। सात बार के विधायक और पूर्व मंत्री बंशीधर भगत, केंद्रीय मंत्री अजय भट्ट समेत कई प्रमुख नेताओं ने प्रचार अभियान में भाग लिया। बावजूद इसके, पार्टी को करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

More in उत्तराखंड

Trending News