उत्तराखंड
*हल्द्वानीः फ्लैक्स कारोबारी ने फांसी लगाकर की आत्महत्या*

हल्द्वानी के जवाहरनगर बनभूलपुरा में एक युवक ने खुदकुशी कर ली, जिससे उसके परिवार में हड़कंप मच गया। पंकज यादव (39 वर्ष), जो फ्लैक्स प्रिंटिंग का काम करता था, ने अपने घर के कमरे में फांसी लगा ली।
सोमवार सुबह उसकी मां जब चाय लेकर कमरे में पहुंची, तो उसने यह भयावह दृश्य देखा। पंकज का शव फंदे से लटका हुआ था। मां की चीख सुनकर परिजन तुरंत दौड़े और उसे फांसी से उतारकर अस्पताल ले गए, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
पंकज यादव सामान्य तौर पर रात में घर लौटे थे, खाना खाया और अपने कमरे में सोने चले गए थे। सुबह देर तक न उठने पर उसकी मां ने चाय लेकर कमरे का दरवाजा खोला। अंदर का दृश्य देखकर उसकी चीख निकल पड़ी।
पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच जारी है। बनभूलपुरा थाना अध्यक्ष नीरज भाकुनी ने बताया कि आत्महत्या के कारणों की पड़ताल की जा रही है।



																						
						
					
						
					
						
					
						
					
									
																							
									
																							
									
																							
									
																							
									
																							

