Connect with us

उत्तराखंड

*हल्द्वानीः आयुक्त ने किया गौला पुल और रेलवे कार्यों का निरीक्षण, अधिकारियों को दिए सख्त निर्देश*

Ad

हल्द्वानी: आयुक्त/सचिव मुख्यमंत्री दीपक रावत ने शुक्रवार को गौला पुल, रेलवे और मानसून से पूर्व किए जा रहे कार्यों का स्थानीय विधायक, सिंचाई, लोनिवि, एनएचएआई, रेलवे एवं वन विभाग के अधिकारियों के साथ संयुक्त निरीक्षण किया।

निरीक्षण के दौरान आयुक्त ने सभी संबंधित विभागों को मानसून से पहले सुरक्षा कार्यों को पूर्ण करने के लिए निर्देशित किया। उन्होंने सिंचाई, एनएचएआई, लोनिवि और रेलवे के अधिकारियों को स्पष्ट रूप से कहा कि सुरक्षा कार्यों में किसी भी प्रकार की ढिलाई नहीं होनी चाहिए।

इस दौरान, एनएचएआई के प्रोजेक्ट मैनेजर और अन्य सक्षम अधिकारियों की अनुपस्थिति पर आयुक्त ने गहरी नाराजगी व्यक्त की और स्पष्टीकरण मांगा।

गौला पुल पर बाढ़ सुरक्षा के लिए एनएचएआई द्वारा चेकडैम और एप्रोच सुरक्षा दीवार का निर्माण किया जा रहा है। हालांकि, सिंचाई विभाग ने इस पर आपत्ति जताई है, उनका कहना है कि चेकडैम के निर्माण से जलधारा रुक सकती है, जिससे हल्द्वानी को जोड़ने वाली सड़क और एप्रोच दीवार को नुकसान हो सकता है। इस मुद्दे पर आयुक्त ने कहा कि शीघ्र ही एनएचएआई, सिंचाई और लोनिवि विभाग के साथ बैठक आयोजित कर समाधान निकाला जाएगा।

आयुक्त ने पुल के ऊपरी सतह पर नदी के चैनलाइजेशन के निर्देश दिए, ताकि नदी का प्रवाह बीच में बना रहे और किनारों पर कटाव की समस्या न हो।

इसके बाद आयुक्त ने तीनपानी ओवरब्रिज के नीचे रेलवे फाटक के पास अंडरपास का भी निरीक्षण किया, जिसे एनएचएआई द्वारा बंद कर दिया गया है। हाथीखाल क्षेत्र के किसानों ने जानकारी दी कि अंडरपास बंद होने के कारण उन्हें लगभग 5 किमी अतिरिक्त दूरी तय करनी पड़ रही है, जिससे उन्हें काफी असुविधा हो रही है। रेलवे अधिकारियों ने बताया कि अंडरपास स्वीकृत था, लेकिन एनएचएआई द्वारा डिज़ाइन में बदलाव किए जाने के कारण इसे बंद कर दिया गया। आयुक्त ने इस पर एनएचएआई और रेलवे अधिकारियों के साथ बैठक करने का निर्णय लिया ताकि स्थानीय लोगों को सुविधा मिल सके।

इस निरीक्षण के दौरान विधायक लालकुआं डॉ. मोहन सिंह बिष्ट, प्रभागीय वन अधिकारी हिमांशु बांगरी, मुख्य अभियंता सिंचाई संजय शुक्ल, मुख्य अभियंता लोनिवि पी.एस. बृजवाल, उपजिलाधिकारी राहुल साह और संबंधित विभागों के अधिकारी भी उपस्थित थे।

Ad
Continue Reading
You may also like...

More in उत्तराखंड