Connect with us

उत्तराखंड

*शौच के लिए जा रही महिला पर गुलदार का हमला, गले पर गहरे घाव*

उत्तराखंड में मानव और वन्यजीवों के बीच टकराव की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं। ताजा मामला चमोली जिले के दशोली ब्लॉक स्थित नैल-कुड़ाव गांव से सामने आया है, जहां रविवार सुबह एक महिला पर गुलदार ने हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया।

जानकारी के अनुसार, घटना सुबह करीब 5:30 बजे की है, जब हीरा देवी (42), पत्नी रघुवीर सिंह रावत, शौच के लिए घर से बाहर निकली थीं। तभी झाड़ियों में घात लगाकर बैठे गुलदार ने उन पर झपट्टा मारा। हमले के बाद हीरा देवी की चीख-पुकार सुनकर आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे। शोर सुनकर गुलदार मौके से भाग गया।

गुलदार के हमले में हीरा देवी को गले पर गंभीर चोटें आई हैं। स्थानीय लोगों ने तुरंत उन्हें जिला अस्पताल गोपेश्वर पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने बताया कि महिला के गले में पांच टांके लगाए गए हैं। उनकी हालत अब स्थिर बताई जा रही है।

घटना की सूचना मिलते ही केदारनाथ वन्यजीव प्रभाग की टीम मौके पर पहुंच गई। वन सरपंच विरेंद्र असवाल द्वारा विभाग को हमले की सूचना दी गई थी। गांव में इस हमले के बाद से भय और तनाव का माहौल बना हुआ है।

ग्रामीणों का कहना है कि क्षेत्र में दो गुलदार सक्रिय हैं, जिन्हें अक्सर गांव के आसपास घूमते हुए देखा गया है। इससे पहले भी क्षेत्र में मवेशियों पर हमले की घटनाएं सामने आ चुकी हैं।

स्थानीय लोगों ने वन विभाग से गुलदार को पकड़ने के लिए पिंजरे लगाने और गांव में रात्रिकालीन गश्त बढ़ाने की मांग की है। ग्रामीणों का कहना है कि अगर समय रहते कदम नहीं उठाए गए, तो ऐसी घटनाएं दोबारा हो सकती हैं।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

More in उत्तराखंड