Uncategorized
भीमताल में आयोजित GST बचत उत्सव ।स्वदेशी को अपनाना ही आत्मनिर्भर भारत की दिशा में सशक्त कदम है- अजय भट्ट
भीमताल। नगर में प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल के तत्वावधान में आयोजित GST बचत उत्सव कार्यक्रम में प्रतिभाग किया गया। इस अवसर पर सांसद अजय भट्ट ने स्थानीय व्यापारियों एवं आमजन से भेंट कर नेक्स्ट जनरेशन GST रिफॉर्म्स पर सार्थक संवाद किया।सांसद द्वारा दुकानदारों से स्वदेशी उत्पादों को बढ़ावा देने का आह्वान करते हुए कहा कि स्वदेशी को अपनाना ही आत्मनिर्भर भारत की दिशा में सशक्त कदम है।स्थानीय उद्योगों और उत्पादों को प्रोत्साहित करने से न केवल छोटे-बड़े व्यापारियों को मजबूती मिलेगी, बल्कि रोजगार सृजन और आर्थिक आत्मनिर्भरता को भी नई उड़ान प्राप्त होगी।इस अवसर पर प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल के सह प्रभारी कुमाऊं मंडल अखिलेश सेमवाल आदि मौजूद रहे।

























