Connect with us

Uncategorized

नैनीताल बैंक की रामपुर रोड, हल्द्वानी शाखा के पुनः सुसज्जित परिसर का भव्य उद्घाटन

 

हल्द्वानी। नैनीताल बैंक की रामपुर रोड, हल्द्वानी शाखा के पुनः सुसज्जित परिसर का उद्घाटन बैंक के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी सुशील कुमार लालजी द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। सुशील कुमार लालजी ने इस अवसर पर प्रतीक स्वरूप फीता काटा तथा उद्घाटन से संबंधित अन्य औपचारिकताएं पूरी की।

 

इस अवसर पर आयोजित समारोह में क्षेत्र के गणमान्य नागरिकों, प्रमुख ग्राहकों एवं अन्य उपस्थित आगंतुकों को संबोधित करते हुए सुशील कुमार लालजी ने बैंक की महत्वाकांक्षी योजनाओं के विषय में जानकारी दी और बताया कि बैंक अनेक योजनाओं के माध्यम से औद्योगिक एवं व्यावसायिक प्रतिष्ठानों की सरल एवं सस्ती दरों पर ऋण सुविधाएं प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है।

सुशील कुमार लाल ने आगे बताया कि भारतीय रिज़र्व बैंक, बैंक के संचालक मंडल तथा बैंक ऑफ बड़ौदा के प्रबंध तंत्र के मार्गदर्शन में पिछले कुछ वर्षों में बैंक ने अपने नए आयाम स्थापित किए हैं।

नैनीताल बैंक द्वारा शाखा परिसर में ही मुफ्त स्वास्थ्य शिविर का भी आयोजन किया गया जिसका लाभ ग्राहकों एवं क्षेत्रवासियों द्वारा लिया गया। बैंक द्वारा मेधावी छात्रों एवं योगा में राष्ट्रीय स्तर पर प्रदेश का प्रतिनिधित्व करने वाली छात्राओं को भी सम्मानित किया गया।

 

इस अवसर पर राहुल प्रधान (क्षेत्रीय प्रबंधक), आशीष भट्ट (क्षेत्रीय उप-प्रबंधक), चीफ रिस्क ऑफिसर मोह० मोहसिन इस्लाम, रामपुर रोड शाखा प्रबंधक संजय कुमार, सेंट लॉरेंस स्कूल की प्रधानाध्यापिका अनीता जोशी, देवभूमि एकेडमी की प्रधानाध्यापिका पूजा बिष्ट, प्रमोद तिवारी, शंभू दत्त जोशी, अरविंद सिंह चौहान, प्रताप सिंह चौहान सहित अनेक बैंक अधिकारी, कर्मचारी तथा मूल्यवान ग्राहक उपस्थित थे।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

More in Uncategorized

Trending News