Connect with us

इवेंट

*ज्योलीकोट में मूर्ति स्थापना के साथ गणेश महोत्सव का भव्य आगाज*

ज्योलीकोट (नैनीताल)। ज्योलीकोट में गणेश महोत्सव शुरू हो गया है। यह महोत्सव 24 सितम्बर रविवार तक चलेगा। मंगलवार को प्रथम दिवस परम्परागत परिधानों में महिलाओं और श्रद्धालुओं ने गणपति के जयकारों बैंड बाजे के साथ भव्य शोभा यात्रा निकाली  आयोजन परिसर में दुकानें, झूले आदि लग चुके हैं।

श्री रामलीला मैदान में आयोजित छह दिवसीय कार्यक्रम में  मंगलवार कलश यात्रा के बाद आचार्य देवेश जोशी ने गणेश पूजन पूर्वांग क्रम मूर्ति स्थापना की गई। जबकि देर शाम सायं को  भव्य पञ्च आरती / प्रसाद वितरण किया जाएगा। अन्य दिनों में सांस्कृतिक, धार्मिक कार्यक्रम, विभिन्न प्रतियोगिताएं भंडारा आयोजित होंगे जबकि 24सितंबर को शोभा यात्रा के साथ चित्रशिला घाट में विसर्जन किया जाएगा। आयोजन समिति ने सफल आयोजन के लिऐ सभी के सहयोग की अपील की है।

Ad

More in इवेंट