इवेंट
*राधा चिल्ड्रन एकेडमी नैनीताल की गाइड्स को ध्रुवपद उत्तीर्ण करने पर राज्यपाल ने किया सम्मानित*
नैनीताल: राधा चिल्ड्रन एकेडमी, नैनीताल की होनहार छात्राएं सिद्धि मनराल, तानिया मेहरा और दिव्यांशी मेहरा ने ध्रुवपद उत्तीर्ण कर हिन्दुस्तान स्काउट्स एवं गाइड्स नैनीताल क्षेत्र का सफलतापूर्वक प्रतिनिधित्व किया।
इन गाइड्स को उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन और समर्पण के लिए महामहिम राज्यपाल, लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (से. नि.) द्वारा राज भवन, देहरादून में सम्मानित किया गया।
यह सम्मान समारोह हिमांशु सक्सेना, प्रादेशिक संगठन आयुक्त, एवं अल्का मिश्रा, सहायक प्रादेशिक संगठन आयुक्त के निर्देशन में आयोजित किया गया।
इस उपलब्धि ने न केवल विद्यालय का गौरव बढ़ाया है, बल्कि नैनीताल क्षेत्र के स्काउट्स एवं गाइड्स के लिए भी प्रेरणास्पद उदाहरण प्रस्तुत किया है।



