उत्तराखंड
राज्यपाल ने प्रदेश के वरिष्ठ विधायक बंसीधर भगत को प्रोटैम स्पीकर की शपथ दिलाई
राज्यपाल ने प्रदेश के वरिष्ठ विधायक बंसीधर भगत को प्रोटैम स्पीकर की शपथ दिलाई है। जिसके बाद विधानसभा में प्रोटेम स्पीकर ने सभी नवनिर्वाचित विधायकों को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाने का काम किया है।वहीं राजभवन में आयोजित कार्यक्रम में कार्यवाहक मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, मुख्य सचिव डॉ एस एस संधू, अपर मुख्य सचिव आनंद वर्धन, राज्यपाल सचिव डॉ रंजीत कुमार सिन्हा उपस्थित रहे। कार्यक्रम के बाद प्रोटेम स्पीकर बंसीधर भगत का कहना है कि नए विधानसभा अध्यक्ष का चयन होने तक प्रोटेम स्पीकर ही सभी जिम्मेदारियों को पूरा करता है। जिसकी शपथ राज्यपाल ने उनको दिलाने का काम किया है।

























