Connect with us

उत्तराखंड

*हल्द्वानी की जर्जर सड़कों पर सरकार की सख्ती, जल्द होंगी गड्ढामुक्त*

Ad

उत्तराखंड के  कुमाऊं मंडल की आर्थिक राजधानी हल्द्वानी की जर्जर सड़कों की हालत जल्द सुधरने वाली है। आयुक्त एवं सचिव मुख्यमंत्री दीपक रावत ने सोमवार को लोक निर्माण विभाग (लो.नि.वि.), ब्रिडकुल और जल संस्थान के अधिकारियों के साथ शहर की क्षतिग्रस्त सड़कों का स्थलीय निरीक्षण किया।

आयुक्त रावत ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि शहर की प्रमुख सड़कों की मरम्मत प्राथमिकता के आधार पर शीघ्र कराई जाए ताकि जनता को आवागमन में किसी तरह की दिक्कत न हो। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से प्रदेशभर की सड़कों को गड्ढामुक्त करने के निर्देश दिए हैं।

चूंकि वर्षा ऋतु में डामरीकरण कार्य संभव नहीं है, इसलिए संबंधित विभागों को अस्थायी व वैकल्पिक उपायों से मरम्मत कार्य करने के निर्देश दिए गए हैं।

निरीक्षण के दौरान आयुक्त ने काठगोदाम स्थित नवनिर्मित रोडवेज बस स्टेशन के पास की सड़क, देवलचौड़ चौराहा मार्ग और टीपीनगर क्षेत्र की सड़कों का जायजा लिया। बस स्टेशन के पास पेयजल लाइन में रिसाव और जल बहाव के कारण सड़क बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो चुकी है। इस पर आयुक्त ने जल संस्थान के अधीक्षण अभियंता को तत्काल लीकेज ठीक करने और रोडवेज निर्माण एजेंसी को ड्रेनेज व्यवस्था सुदृढ़ करने के निर्देश दिए।

देवलचौड़ और टीपीनगर मार्गों को लेकर लो.नि.वि. के अधिकारियों ने आश्वस्त किया कि इन सड़कों को जल्द गड्ढामुक्त कर दिया जाएगा। आयुक्त ने अधिकारियों से सभी क्षतिग्रस्त सड़कों का नियमित निरीक्षण कर आवश्यक मरम्मत सुनिश्चित करने को कहा, ताकि वर्षा के दौरान भी नागरिकों को किसी तरह की असुविधा न हो।

निरीक्षण के दौरान सिटी मजिस्ट्रेट गोपाल सिंह चौहान, जल संस्थान के अधीक्षण अभियंता विशाल सक्सेना, लो.नि.वि. के अधिशासी अभियंता प्रत्युष कुमार और ब्रिडकुल के अधिकारी मौजूद रहे।

Ad
Continue Reading
You may also like...

More in उत्तराखंड