Connect with us

इवेंट

*नैनीताल में राजकीय पेंशनर्स कल्याण एसोसिएशन ने किया वृक्षारोपण, पर्यावरण संरक्षण का दिया संदेश*

नैनीताल। राजकीय पेंशनर्स कल्याण एसोसिएशन नैनीताल द्वारा रविवार को पाइल्स केला खान क्षेत्र में एक भव्य वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर विभिन्न प्रजातियों के वनस्पति पौधों का रोपण कर पर्यावरण संरक्षण और “हरित नैनीताल” के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दर्शाई गई।

संगठन के महासचिव बहादुर सिंह बिष्ट ने जानकारी देते हुए बताया कि इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य नैनीताल की प्राकृतिक सुंदरता को बनाए रखना और पर्यावरण के प्रति जन-जागरूकता बढ़ाना है। उन्होंने कहा कि पेंशनर्स संगठन ने इस पहल के माध्यम से अपनी सामाजिक जिम्मेदारी का निर्वहन किया है।

कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रही संगठन की अध्यक्ष मंजू बिष्ट ने बताया कि एसोसिएशन द्वारा विभिन्न जातियों के पौधों का रोपण किया गया, जिनमें फलदार, औषधीय और छायादार पौधे शामिल हैं। उन्होंने कहा कि पर्यावरण संरक्षण की दिशा में यह एक छोटा लेकिन सार्थक प्रयास है।

कार्यक्रम की शुरुआत में नैनीताल के प्रख्यात पर्यावरणविद् यशपाल सिंह रावत ने वनों की सामाजिक और पारिस्थितिक महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि, “वृक्षारोपण केवल एक औपचारिकता नहीं, बल्कि एक पूजा है जिसे पूरी श्रद्धा से निभाना चाहिए।”

इस अवसर पर बड़ी संख्या में पेंशनर्स, सामाजिक कार्यकर्ता और पर्यावरण प्रेमी उपस्थित रहे। प्रमुख प्रतिभागियों में योगेश साह, असलम अली, धीरेन्द्र सिंह, कैलाश जोशी, ललित पांडे, घनश्याम सिंह बिष्ट, दीपक साह, विनीता बिष्ट, जगदीश सिंह, रतन सिंह जंतवाल, गिरीश जोशी, मोहन पंत, उमेश जोशी, रेखा त्रिवेदी, होशियार सिंह मेहरा, केदार सिंह कार्की सहित अनेक गणमान्य लोग शामिल रहे।

Ad Ad Ad

More in इवेंट