Connect with us

उत्तराखंड

*लाखों रुपये के गांजे की तस्करी करते हुए दो सगे भाई समेत चार तस्कर गिरफ्तार*

उत्तराखंड में ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन के तहत पुलिस को बड़ी सफलता ‌मिली है। अल्मोड़ा जिले के भतरौजखान में पुलिस और एसओजी की संयुक्त टीम ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए गांजा तस्करी में संलिप्त चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

चेकिंग के दौरान जैनल-पुल के पास दो लग्जरी वाहनों से 75.355 किलोग्राम गांजा बरामद हुआ, जिसकी कीमत करीब 18.83 लाख रुपये आंकी गई है। तस्करी में प्रयुक्त दोनों कारों को भी सीज किया गया है।

गिरफ्तार आरोपियों में जावेद हसन, दिलशाद हुसैन, मौ. हसनैन और आसिफ शामिल हैं, जो उत्तर प्रदेश के रामपुर जिले के निवासी हैं। पुलिस ने बताया कि जावेद हसन, जो तस्करों का मुख्य सरगना है, इससे पहले भी गांजा तस्करी के आरोप में जेल जा चुका है। इन तस्करों का लक्ष्य गांजा को टांडा (रामपुर) में युवाओं को ऊंचे दामों पर बेचकर मुनाफा कमाना था।

पुलिस ने आरोपियों को एनडीपीएस एक्ट के तहत गिरफ्तार कर भतरौजखान थाने में मामला दर्ज किया। इस सफलता पर एसएसपी देवेंद्र पींचा ने पुलिस टीम की सराहना करते हुए उन्हें 5 हजार रुपये का नगद पुरस्कार देने की घोषणा की। पुलिस की यह कार्रवाई तस्करी के खिलाफ उनकी कड़ी मेहनत और सतर्कता को दिखाती है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

More in उत्तराखंड