Connect with us

उत्तराखंड

*पहले ही दिन हल्द्वानी में दिखा लोकतंत्र का जोश, चार नामांकन दाखिल*

Ad

उत्तराखंड में त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों को लेकर नामांकन प्रक्रिया बुधवार से औपचारिक रूप से शुरू हो गई है। हल्द्वानी ब्लॉक मुख्यालय में नामांकन की शुरुआत के साथ ही अपर जिलाधिकारी विवेक राय ने चुनाव तैयारियों का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं की समीक्षा की।

निरीक्षण के दौरान एडीएम ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि शांतिपूर्ण, निष्पक्ष और व्यवस्थित चुनाव सुनिश्चित करना प्रशासन की प्राथमिकता होनी चाहिए। उन्होंने बताया कि हल्द्वानी ब्लॉक में कुल 60 ग्राम पंचायत, 39 क्षेत्र पंचायत सदस्य तथा 4 जिला पंचायत सदस्य पदों के लिए नामांकन की प्रक्रिया प्रारंभ हो चुकी है।

उन्होंने बताया कि सभी ब्लॉकों में नोडल अधिकारियों की नियुक्ति कर दी गई है, जो चुनावी प्रक्रिया पर लगातार नजर बनाए हुए हैं। साथ ही, उप जिलाधिकारीगण भी चुनाव प्रबंधन की निगरानी कर रहे हैं ताकि किसी भी समस्या की स्थिति में समय रहते समाधान किया जा सके।

अपर जिलाधिकारी ने जानकारी दी कि नामांकन प्रक्रिया को लेकर आम जनता में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है। बुधवार को हल्द्वानी ब्लॉक में दो ग्राम प्रधान और दो बीडीसी सदस्य पदों के लिए नामांकन पत्र दाखिल किए गए।

जिला प्रशासन की ओर से चुनाव के दौरान किसी भी प्राकृतिक बाधा से निपटने की तैयारियां भी पूरी कर ली गई हैं। संभावित भूस्खलन या सड़क मार्ग में रुकावट की स्थिति से निपटने के लिए जेसीबी मशीनें और इंजीनियरों की 24 घंटे तैनाती सुनिश्चित की गई है। इसके अलावा मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए व्यापक जनजागरूकता अभियान भी चलाया जा रहा है। निरीक्षण के दौरान ब्लॉक विकास अधिकारी तनवीर असगर, नोडल अधिकारीगण और संबंधित कर्मचारी मौजूद रहे।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Continue Reading
You may also like...

More in उत्तराखंड

Trending News