Connect with us

उत्तराखंड

*बनभूलपुरा हिंसा मामले में चार और गिरफ्तारियां, महिला भी शामिल*

हल्द्वानी। बनभूलपुरा हिंसा मामले में पुलिस ने 4 और उपद्रवी गिरफ्तार किए गए हैं। अब तक 100 उपद्रवियों को सलाखों के पीछे भेजा गया है।

बता दें कि बीती आठ फरवरी को बनभूलपुरा स्थित मलिक का बगीचा में अवैध निर्माण ढहाए जाने के बाद हिंसा भड़क गई और दंगाइयों ने पुलिस, नगर निगम और मीडिया कर्मियों पर पथराव कर सैकड़ों वाहनों को आग लगा दी थी। स्थिति को नियंत्रण में करने के लिए प्रशासन को कर्फ्यू तक लगाना पड़ा था। जिसके बाद हिंसा में लिप्त दंगाइयों को चिन्हित कर उनकी गिरफ्तार शुरू कर दी गई। पूर्व में 96 उपद्रवियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से अवैध हथियार व कारतूस बरामद किये गये थे।

इसके अतिरिक्त उपरोक्त हिंसक घटना में संलिप्त 01 महिला सहित 04 उपद्रवियों को पुलिस टीम द्वारा गिरफ्तार किया गया है। पकड़े गए आरोपियों में  नवी हुसैन पुत्र मौ0 हुसैन निवासी- इन्द्रानगर एक मिनार मस्जिद, जीशान उर्फ जिब्बू पुत्र मौ0 गुड्डू निवासी मलिक का बगीचा, मौ0 समीर पुत्र मौ0 राशिद निवासी- लाईन न0-07 बिलाली मस्जिद और  हाजरा बेगम पत्नी अब्दुल वाजिद निवासी- नई बस्ती गोपाल मन्दिर के पास बनभूलपुरा शामिल हैं। अब तक पुलिस कार्यवाही में कुल 100 (06 महिलाएं एवं 94 पुरूष) उपद्रवियों की गिरफ्तारी की गयी है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

More in उत्तराखंड

Trending News