Connect with us

उत्तराखंड

*उत्तराखंड के चार आईपीएस अफसरों को केंद्र में IG रैंक में जगह*

उत्तराखंड कैडर के चार आईपीएस अधिकारियों को केंद्र में इंस्पेक्टर जनरल (आईजी) रैंक में इंपैनल किया गया है। इनमें 2005 बैच के एक और 2007 बैच के तीन आईपीएस अधिकारी शामिल हैं। केंद्रीय गृह मंत्रालय (MHA) ने इस संबंध में आदेश जारी करते हुए देशभर के कुल 65 आईपीएस अधिकारियों की सूची सार्वजनिक की है।

गृह मंत्रालय के अंडर सेक्रेटरी संजीव कुमार की ओर से जारी सूची के अनुसार, यह अधिकारी 2003 से 2007 बैच के बीच के हैं। उत्तराखंड से जिन अफसरों का नाम इस सूची में शामिल किया गया है, उनमें 2005 बैच के कृष्ण कुमार वीके और 2007 बैच के सदानंद दाते, सुनील मीणा तथा सेंथिल अबुदई शामिल हैं।

गौरतलब है कि आईपीएस सदानंद दाते और सेंथिल अबुदई पहले से ही केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर कार्यरत हैं। अब आईजी रैंक में इंपैनल्ड होने के बाद इन अधिकारियों को केंद्र में और बड़ी जिम्मेदारियां सौंपी जा सकती हैं।

यह पैनलिंग केंद्र सरकार के विभिन्न मंत्रालयों व एजेंसियों में सीनियर पदों पर नियुक्ति का रास्ता खोलती है। उत्तराखंड पुलिस के लिए यह एक बड़ी उपलब्धि मानी जा रही है।

 

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

More in उत्तराखंड