Connect with us

उत्तराखंड

*उत्तराखंड: नाबालिग से दुष्कर्म और जबरन गर्भपात का मामला, चार आरोपी गिरफ्तार*

Ad

उत्तराखंड के एक क्षेत्र से 14 वर्षीय किशोरी के साथ दुष्कर्म और फिर जबरन गर्भपात कराने का मामला सामने आया है। पुलिस ने मामले में आरोपी वृद्ध, उसके बेटे, एक महिला और एक आशा कार्यकर्ता को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। चारों के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। यह मामला ऊधमसिंह नगर जिले के जसपुर क्षेत्र का है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, पीड़िता के परिजनों ने पुलिस को बताया कि उनकी बेटी 60 वर्षीय मुख्तार शाह को ‘अब्बा’ कहती थी। करीब दो माह पूर्व आरोपी ने किशोरी को घर बुलाकर कहा कि हरी मिर्च काटने में मदद करे। आरोप है कि जैसे ही किशोरी घर के अंदर पहुंची, मुख्तार ने उसे पकड़कर नशीला पदार्थ सुंघाकर बेहोश कर दिया और उसके साथ दुष्कर्म किया।

घटना के बाद जब किशोरी को पेट में दर्द की शिकायत हुई, तो उसने अपनी मां के माध्यम से आरोपी की पुत्रवधू फईमा को बताया कि ‘अब्बा’ ने उसके साथ गलत काम किया है। इसके बाद मामला और गंभीर हो गया।

परिजनों का आरोप है कि मुख्तार का बेटा सलमान किशोरी को लगातार धमकाने लगा। उसने कहा कि यदि किसी को कुछ बताया तो जान से मार देगा। डर के माहौल में किशोरी को एक आशा कार्यकर्ता की मदद से आरोपी महिला के संपर्क में लाया गया। इसके बाद आरोपियों ने किशोरी को काशीपुर ले जाकर जबरन गर्भपात की दवा खिला दी।

पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए कार्रवाई करते हुए मुख्तार शाह, उसके बेटे सलमान, आरोपी महिला और आशा कार्यकर्ता को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। जांच के दौरान इन सभी की भूमिका स्पष्ट हुई। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि किशोरी को चिकित्सीय देखरेख में रखा गया है और उसे पूरी सुरक्षा दी जा रही है।

पुलिस अधीक्षक के अनुसार, मामला संवेदनशील है और पीड़िता की मेडिकल रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जा रही है। सभी आरोपियों के खिलाफ दुष्कर्म, आपराधिक धमकी, गर्भपात कराने और बाल यौन अपराध कानून (POCSO Act) के तहत केस दर्ज किया गया है।

Ad
Continue Reading
You may also like...

More in उत्तराखंड

Trending News