Uncategorized
उत्तराखंड के पूर्व सीएम हरीश रावत सड़क हादसे में बाल बाल बचे , दिल्ली से देहरादून जाते समय हुई दुर्घटना, पूर्व सीएम पूरी तरह सुरक्षित दूसरे वाहन से देहरादून रवाना
देहरादून / मेरठ। उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत एक बड़े हादसे में बाल-बाल बचे हैं। शनिवार शाम दिल्ली-देहरादून हाईवे पर उनकी कार के आगे चल रही पुलिस एस्कॉर्ट से टकरा गई, जिससे गाड़ी का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। हालांकि, पूर्व मुख्यमंत्री पूरी तरह से स्वस्थ हैं और उन्हें दूसरी गाड़ी से देहरादून के लिए रवाना किया गया।
यह घटना मेरठ के एमआईईटी कॉलेज के सामने दिल्ली हाईवे पर हुई। हरीश रावत अपने काफिले के साथ दिल्ली से देहरादून जा रहे थे तभी अचानक आगे चल रही एस्कॉर्ट कार ने ब्रेक लगा दिए। पूर्व मुख्यमंत्री की कार, जो ठीक पीछे थी, नियंत्रण खो बैठी और एस्कॉर्ट से जा टकराई।
फिलहाल पूर्व सीएम हरीश रावत पूरी तरह सुरक्षित, और दूसरे वाहन से देहरादून की तरफ रवाना हो गए है।

























