Connect with us

उत्तराखंड

*कांग्रेस के पूर्व मंत्री ने समर्थकों के साथ थामा भाजपा का दामन*

देहरादून। कांग्रेस की आपसी कलह का भाजपा जमकर फायदा उठा रही है। इससे भाजपा के कुनबे में इजाफा होता जा रहा है। इस क्रम में कांग्रेस छोड़ने वाले पूर्व कैबिनेट मंत्री और विधायक दिनेश अग्रवाल ने भाजपा का कमल पकड़ लिया है।

तीन बार के मंत्री एवं विधायक दिनेश अग्रवाल ने एक दिन पहले ही कांग्रेस की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दिया। इसके बाद उन्होंने रविवार को एक कार्यक्रम में भाजपा की सदस्यता हासिल कर ली। इस कार्यक्रम में महेंद्र भट्ट, त्रिवेंद्र सिंह रावत, रमेश पोखरियाल निशंक, सुबोध उनियाल और मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल मौजूद रहे। दूसरी ओर कांग्रेस ने दिनेश अग्रवाल अैर उनके समर्थक नगर निगम के पार्षद राजेश परमार के छह साल के लिए पार्टी से निष्कासित कर दिया है।

इस अवसर पर तमाम भाजपा के नेताओं ने दिनेश अग्रवाल का स्वागत किया। अग्रवाल ने सभी बीजेपी के नेताओं और कार्यकर्ताओं का धन्यवाद अदा किया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री धामी के विकासन्मुखी काम से प्रेरित होकर उन्होंने समर्थकों के साथ बीजेपी को ज्वाइन किया है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

More in उत्तराखंड

Trending News