उत्तराखंड
बड़ी खबर: पूर्व सीएम हरदा ने EVM पर दिया बड़ा बयान, जताई छेड़छाड़ की संभावना

उत्तराखंड में 14 फरवरी को मतदान खत्म होने के साथ ही राजनीति से जुड़ी बड़ी खबरें सामने आनी शुरू हो चुकी है। सूत्रों के अनुसार राज्य के पूर्व सीएम और कांग्रेस के दिग्गज नेता हरीश रावत ने कहा है कि यूपी और उत्तराखंड में भाजपा की पराजय की स्थिति है, इसलिए ईवीएम (EVM) के साथ छेड़छाड़ की संभावना है। कहा सरकार द्वारा ईवीएम मशीन के साथ मतपत्र को भी बदला जा सकता है। रावत ने बताया कांग्रेस ईवीएम (EVM) पर अपनी नजर बनाए रखेगी और उत्तराखंड कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने अपने जिलों के जिलाध्यक्षों को स्ट्रांग रूम के बाहर कड़ी नजर रखने का आदेश जारी कर दिया है। आपको बता दें उत्तराखंड विधानसभा चुनाव में इस बार 65.37 फीसदी वोटिंग हुई है। जिसका परिणाम 10 मार्च को जारी होगा।







