Connect with us

उत्तराखंड

*वेंडिंग प्वाइंट में आग लगने से लाखों का नुकसान, पांच वाहन भी जले*

उत्तराखंड में  शुक्रवार तड़के भीषण अग्निकांड हो गया। ऋषिकेश में आरपीएस स्कूल के पास स्थित शगुन वेडिंग पॉइंट में भीषण आग लग गई, जिससे इलाके में अफरा-तफरी मच गई। आग की लपटें देख अंदर सो रहे लोग बमुश्किल अपनी जान बचा सके। इस हादसे में वेडिंग पॉइंट का सारा सामान और पांच वाहन जलकर खाक हो गए।

आग लगने की सूचना मिलते ही ऋषिकेश दमकल विभाग की एक गाड़ी मौके पर पहुंची, लेकिन आग की गंभीरता को देखकर नरेंद्रनगर और हरिद्वार से पांच अतिरिक्त दमकल वाहन भी बुलाए गए। दमकल कर्मियों ने लगभग दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।

आग लगने की वजह से पास के एक निजी स्कूल ने तत्कालीन सुरक्षा के मद्देनजर स्कूल की छुट्टी घोषित कर दी है। प्रारंभिक जांच में फायर विभाग ने आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट होना बताया है और मामले की गहन जांच जारी है।

यह अग्निकांड शुक्रवार सुबह करीब 4:30 बजे हुआ, जब स्थानीय लोगों ने शगुन वेडिंग पॉइंट से उठती आग की लपटें देखीं। पास में रहने वाले एक व्यक्ति ने तुरंत पुलिस कंट्रोल रूम को घटना की सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस और दमकल विभाग की टीम तुरंत मौके पर पहुंच गई। कोतवाल प्रदीप राणा और फायर अधिकारी सुनील सिंह ने बताया कि आग को नियंत्रित कर लिया गया है।

इस घटना में दो छोटे लोडर, एक पिकअप वाहन, एक कार और एक मोटरसाइकिल जलकर खाक हो गए, साथ ही टेंट का पूरा सामान भी राख हो गया। आग के कारण आसपास की बिल्डिंगों को कोई नुकसान नहीं पहुंचा, जो राहत की बात है। नुकसान की अनुमानित कीमत लाखों रुपए बताई जा रही है।

 

Ad Ad

More in उत्तराखंड