Connect with us
DevbhoomiLive24

उत्तराखंड

*मुख्यमंत्री की सुरक्षा में चूक मामले में पांच सुरक्षा ‌कर्मियों को हटाया*

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की सुरक्षा में चूक को लेकर पांच सुरक्षाकर्मियों पर गाज गिरी है। इन सभी को हटा दिया गया है। यह कार्रवाई इंटेलिजेंस मुख्यालय द्वारा की गई है। इन सुरक्षाकर्मियों को सचिवालय में तैनाती से हटा कर उनकी मूल तैनाती पर भेज दिया गया है, और मामले की जांच जारी है।

सोमवार को, जब मुख्यमंत्री धामी सचिवालय में अपने कार्यालय की ओर जा रहे थे, एक कर्मचारी ने वहां हंगामा किया। इस दौरान, इन पांच सुरक्षाकर्मियों की ड्यूटी पर तैनाती थी। जांच में पता चला कि इन सुरक्षाकर्मियों ने अपनी ड्यूटी में लापरवाही बरती।

अगर ये सुरक्षाकर्मी सतर्क रहते, तो हंगामा करने वाले व्यक्ति को समय रहते रोका जा सकता था, जो मुख्यमंत्री की सुरक्षा घेरा तोड़ सकता था। हालांकि, गनीमत यह रही कि अन्य कर्मचारियों ने हंगामा करने वाले व्यक्ति को रोक लिया।

प्राथमिक जांच के बाद, मंगलवार को इंटेलिजेंस मुख्यालय ने कार्रवाई करते हुए एएसआई शमशेर सिंह को हरिद्वार, कांस्टेबल पिंकी शैव को देहरादून, कांस्टेबल संजीत शर्मा को पीएसी हरिद्वार, कांस्टेबल शीला शर्मा को हरिद्वार और कांस्टेबल अनिल सिंह को आईआरबी द्वितीय देहरादून उनकी मूल तैनाती स्थलों पर भेज दिया।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

More in उत्तराखंड