Connect with us

उत्तराखंड

*उत्तराखंड में अवैध मदरसों पर छापेमारी, पांच किए सीज*

Ad

उत्तराखंड में अवैध मदरसों के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी है, और इस दिशा में चेकिंग अभियान को और तेज कर दिया गया है। प्रशासन की संयुक्त टीम द्वारा आज विकासनगर में पांच अपंजीकृत मदरसों को सीज कर दिया गया है, जबकि छह और मदरसों को नोटिस जारी किए गए हैं।

शासन के निर्देशों के अनुसार, विकासनगर में अवैध मदरसों के खिलाफ सख्त कदम उठाए जा रहे हैं। इस कार्यवाही में जिला प्रशासन, पुलिस और एमडीडीए की संयुक्त टीम ने मिलकर इन मदरसों पर शिकंजा कसा है। विकासनगर के कुंजा क्षेत्र और उसके आसपास 63 मदरसे संचालित हो रहे हैं, जिनमें से अब तक नौ मदरसों को सील किया जा चुका है। इससे पहले दो दिन पहले ढकरानी और नवाबगढ़ क्षेत्रों में चार मदरसों को सीज किया गया था। सोमवार को पांच और मदरसों को सीज किया गया जिनका न तो पंजीकरण था, न ही इनके पास मान्यता प्राप्त नक्शे थे, और इन मदरसों में बुनियादी सुविधाओं की भी कमी थी।

विकासनगर के एसडीएम विनोद कुमार ने बताया कि शासन के आदेशों के अनुसार, बिना पंजीकरण और बिना नक्शा पास किए गए मदरसों पर कड़ी कार्रवाई की जा रही है। जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन और एमडीडीए की टीम मिलकर लगातार इस अभियान को आगे बढ़ा रही है। अब तक पांच अपंजीकृत मदरसों को सीज किया जा चुका है और छह को नोटिस जारी किए गए हैं। कुल 63 मदरसों में से अब तक नौ को सील किया गया है, और यह कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।

Ad
Continue Reading
You may also like...

More in उत्तराखंड

Trending News