Connect with us

उत्तराखंड

*हल्द्वानी में भीषण सड़क हादसा, ट्रक-कार टक्कर में पांच लोग घायल*

Ad

हल्द्वानी के काठगोदाम-लालकुआं राष्ट्रीय राजमार्ग पर सड़क हादसों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। शनिवार सुबह गौलापार-तीनपानी बाईपास स्थित ट्रेंचिंग ग्राउंड के पास एक तेज रफ्तार ट्रक और कार के बीच जोरदार टक्कर हो गई, जिसमें कार सवार पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों में एक महिला भी शामिल है।

घायलों की पहचान राजन पांडे, शिवम पांडे, देवेंद्र पांडे, शगुन पांडे (पत्नी देवेंद्र पांडे) और अनक दुबे (निवासी लखनऊ) के रूप में हुई है। सभी को 108 एंबुलेंस की मदद से तत्काल सुशीला तिवारी अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उनका उपचार जारी है।

प्रत्यक्षदर्शियों और प्रारंभिक जांच के अनुसार, दोनों वाहन तीनपानी की दिशा से आ रहे थे। जब ट्रक ट्रेंचिंग ग्राउंड के पास कट से मुड़ने लगा, उसी समय तेज रफ्तार कार भी उसी कट पर मुड़ी और सीधे ट्रक से जा भिड़ी। टक्कर इतनी भीषण थी कि कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और उसमें सवार लोग अंदर फंस गए।

हादसे के तुरंत बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। स्थानीय लोगों ने तत्परता दिखाते हुए राहत कार्य शुरू किया और कार में फंसे घायलों को बाहर निकालकर अस्पताल पहुंचाया। पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई है।

स्थानीय लोगों ने बताया कि ट्रेंचिंग ग्राउंड के इस कट पर पहले भी कई हादसे हो चुके हैं, लेकिन आज तक प्रशासन की ओर से कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया। लोगों ने एक बार फिर ट्रैफिक व्यवस्था सुधारने, उचित संकेतक लगाने और स्पीड कंट्रोल के उपाय करने की मांग की है।

Ad
Continue Reading
You may also like...

More in उत्तराखंड