Connect with us

उत्तराखंड

*उत्तराखंड में भूस्खलन का कहर, कार में चट्टान गिरने से दो की मौत, पांच घायल*

Ad

 उत्तराखंड में लगातार हो रही भारी बारिश के बीच सोमवार सुबह एक बड़ा हादसा हो गया। कोटद्वार-पौड़ी हाईवे पर सिद्धबली मंदिर के पास, किल्बोखाल से कोटद्वार आ रही एक मैक्स वाहन पर अचानक पहाड़ी से भारी चट्टान और मलबा गिर गया, जिससे वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।

हादसे में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि पांच अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। मृतकों की पहचान सतबीर (20 वर्ष) और रविंद्र उर्फ मोटा (32 वर्ष) के रूप में हुई है, जो पौड़ी गढ़वाल जनपद के निवासी थे।

घायलों को बेस अस्पताल कोटद्वार में भर्ती कराया गया है। इनमें से चालक देवेंद्र और एक अन्य यात्री दिनेश की हालत गंभीर बताई जा रही है, जिन्हें हायर सेंटर रेफर किया जा रहा है। अन्य घायलों में मीनाक्षी, पंकज और सिमरन शामिल हैं।

हादसे की सूचना मिलते ही प्रशासन और राहत-बचाव दल मौके पर पहुंचा और सभी घायलों को तत्काल अस्पताल भिजवाया गया। वहीं मलबे में फंसे वाहन को निकालने और मार्ग को साफ करने का कार्य जारी है।

गौरतलब है कि पिछले कई दिनों से क्षेत्र में हो रही लगातार बारिश के चलते भूस्खलन का खतरा लगातार बना हुआ है। पहाड़ी मार्गों पर यात्रा कर रहे लोगों को प्रशासन ने विशेष सतर्कता बरतने और मौसम की जानकारी लेकर ही सफर करने की अपील की है।

प्रशासनिक टीम लगातार हाईवे और संवेदनशील इलाकों पर नजर बनाए हुए है। मौसम विभाग ने आगामी दिनों में भी भारी बारिश की संभावना जताई है, जिससे सतर्कता और जरूरी सावधानियां और भी जरूरी हो गई हैं।

Ad
Continue Reading
You may also like...

More in उत्तराखंड