Connect with us

उत्तराखंड

*दो पक्षों के विवाद में फायरिंग, एक की मौत, दूसरा घायल*

Ad

उत्तराखंड के हरिद्वार जिले के लक्सर स्थित थाना पथरी क्षेत्र के बहादुरपुर जट गांव में रविवार देर शाम पुरानी रंजिश को लेकर दो पक्षों के बीच जमकर कहासुनी हुई, जो जल्द ही ताबड़तोड़ फायरिंग में बदल गई। इस खूनी संघर्ष में पूर्व प्रधान विकास कुमार से जुड़े राजन कुमार, निवासी बहादुरपुर जट, की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरे पक्ष के जतिन चौधरी को गंभीर हालत में हायर सेंटर रेफर किया गया। घटना के बाद पूरे गांव में दहशत का माहौल बन गया है।

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस बल मौके पर पहुंचा। आला अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया और गांव में तनाव को देखते हुए पुलिस बल तैनात किया गया। दरअसल, पूर्व प्रधान विकास कुमार और जतिन चौधरी के बीच लंबे समय से रंजिश चल रही थी। लगभग 5 महीने पहले दोनों पक्षों के बीच विवाद हुआ था, जब विकास कुमार ने जतिन चौधरी पर उनके घर पर आकर फायरिंग करने का आरोप लगाया था। इसके बाद से दोनों पक्षों के बीच तनाव लगातार बना हुआ था।

रविवार देर शाम जतिन चौधरी जब ज्वालापुर से बहादुरपुर जट अपने गांव लौट रहा था, तो रेलवे फाटक के पास दोनों पक्षों का आमना-सामना हो गया। पहले कहासुनी हुई, फिर बात इतनी बढ़ी कि दोनों पक्षों ने ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी। गोलियों की तड़तड़ाहट से पूरा इलाका गूंज उठा। विकास कुमार के पक्ष के राजन कुमार को गोली लगी, जिससे वह मौके पर ही गिर पड़ा और उसकी मौत हो गई। वहीं, जतिन चौधरी के पेट में गोली लगी, और उसे गंभीर हालत में हायर सेंटर रेफर कर दिया गया।

राजन कुमार सिडकुल की एक फैक्ट्री में काम करता था। घटना के बाद पथरी थानाध्यक्ष रविंद्र कुमार और अन्य पुलिस बल मौके पर पहुंचे। आसपास के थाना कोतवाली पुलिस को भी बुलाया गया। एसपी देहात शेखर सुयाल और लक्सर सीओ नताशा सिंह ने घटनास्थल पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया और मामले की विस्तृत जानकारी ली। पुलिस कप्तान परमेंद्र सिंह डोभाल ने स्थिति को नियंत्रण में रखने के लिए गांव में पुलिस बल तैनात करने के निर्देश दिए और आमजन से शांति बनाए रखने की अपील की। उन्होंने कहा कि मामले में पूरी जांच की जाएगी और आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Ad
Continue Reading
You may also like...

More in उत्तराखंड