Connect with us

उत्तराखंड

*हल्द्वानी में युवती से अभद्रता और धमकी, युवक पर FIR दर्ज*

हल्द्वानी में हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है। कोतवाली क्षेत्र में एक युवती के साथ अश्लील व्यवहार और जान से मारने की धमकी देने की घटना हुई है। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी गई है।

जानकारी के मुताबिक, युवती महर्षि रोड स्थित एक ब्यूटी पार्लर में काम करती है। उसने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि 4 अगस्त को जब वह पार्लर से लौट रही थी, तभी गौरव नेगी उर्फ अक्कू नामक युवक ने रास्ते में उसे रोककर अभद्र भाषा का प्रयोग किया और विरोध करने पर जान से मारने की धमकी दी।

पीड़िता ने यह भी बताया कि आरोपी लगातार अलग-अलग मोबाइल नंबरों से कॉल कर रहा है और मानसिक रूप से परेशान कर रहा है। युवती ने आरोप लगाया कि पिछले कुछ समय से आरोपी का व्यवहार आपत्तिजनक होता जा रहा है।

पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए आरोपी के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की संबंधित धाराओं में केस दर्ज कर लिया है। आरोपी की तलाश जारी है और पुलिस उसकी कॉल डिटेल्स व मोबाइल नंबरों की जांच कर रही है।

पुलिस अधिकारियों के अनुसार, जल्द ही आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ की जाएगी। मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच तेज़ कर दी गई है और युवती को सुरक्षा का भरोसा भी दिलाया गया है।

Ad Ad Ad

More in उत्तराखंड

Trending News