Connect with us

उत्तराखंड

*नैनीताल जिले की नगर पालिकाओं और पंचायतों के आरक्षण की अंतिम अधिसूचना हुई जारी*

Ad

उत्तराखंड में नगर निकाय चुनाव की तैयारियां अब अंतिम चरण में पहुंच गई हैं। राज्य निर्वाचन आयोग के अनुसार, दिसंबर के अंत तक आचार संहिता लागू होने की संभावना जताई गई है, जिससे चुनावी माहौल और गरमाने की उम्मीद है। चुनाव जनवरी के दूसरे या तीसरे सप्ताह में होने की संभावना है।

इस बीच, शनिवार को नगर निगमों, नगर पंचायतों और नगर पालिकाओं के वार्डों के आरक्षण की अंतिम अधिसूचना जारी की गई, जिससे चुनावी रणभूमि में उम्मीदवारों के संघर्ष की शुरुआत हो चुकी है। नैनीताल जिले के नगर निगम, नगर पालिकाओं और नगर पंचायतों के वार्डों के आरक्षण की अंतिम अधिसूचना जिलाधिकारी वंदना सिंह द्वारा जारी की गई है। अंतिम अधिसूचना के बाद अब चुनावी सरगर्मियां तेज हो गई हैं।

सर्वसाधारण से इस संबंध में आपत्तियां और सुझाव आमंत्रित किए गए हैं। केवल उन्हीं आपत्तियों और सुझावों पर विचार किया जाएगा, जो 22 दिसंबर के अपराह्न 3  बजे तक प्राप्त होंगे। नियत तिथि और समय के बाद प्राप्त आपत्तियों और सुझावों पर विचार नहीं किया जाएगा। जिन्हें कोई आपत्ति हो, वे अपनी लिखित आपत्ति संबंधित निकायों में निर्धारित तिथि और समय के भीतर प्रस्तुत कर सकते हैं।

जारी किए गए आरक्षण के तहत नगर पालिका परिषद भवाली के सेनिटोरियम वार्ड को महिला, गांधी कालोनी वार्ड अनारक्षित, रेहड़ वार्ड अनुसूचित जाति महिला,  मल्ली बाजार वार्ड महिला, भौनियाधार अनुसूचित जाति, श्यामखेत-कहलक्वीरा अनारक्षित, दुगई स्टेट वार्ड अनारक्षित किया गया है। इसके अलावा नगर पालिका परिषद नैनीताल का स्टाफ हाउस वार्ड अनुसूचित जाति, शेर का डाँडा अनुसूचित जाति, राजभवन महिला अनुसूचित जाति, हरीनगर महिला अनुसूचित जाति, स्नोव्यू अनारक्षित, नारायणनगर अनारक्षित, सूखाताल महिला पिछड़ा वर्ग, अयारपाटा अनारक्षित, अपरमाल अनारक्षित, नैनीलाल क्लब अनारक्षित, श्री कृष्णापुर अनारक्षित, सैनिक स्कूल महिला, आवागढ अनारक्षित, मल्लीताल बाजार अनारक्षित, तल्लीताल बाजार महिला के लिए आरक्षित किया या है। इसी तरह से नगर पालिका परिषद रामनगर के पम्पापुरी वार्ड को अनारक्षित, दुर्गापुरी-भरतपूरी अनारक्षित, शिल्पकार बस्ती अनुसूचित जाति, पैंठपडाव फॉरेस्ट कम्पाउन्ड अनारक्षित, बाजार अनारक्षित, बम्बाघेर-मोतीमहल अनारक्षित, गूलरघट्टी पूर्वी,  अनुसूचित जाति महिला और भवानीगंज महिला, शान्ति कुंज महिला, ईदगाह अन्य पिछड़ा वर्ग महिला, प्राइमरी स्कूल खताड़ी अनारक्षित, ताज मस्जिद अन्य पिछड़ा वर्ग, मोती-मस्जिद अन्य पिछड़ा वर्ग, तहसील अन्य पिछड़ा वर्ग, ऊँटपडाव अन्य पिछड़ा वर्ग, टाउन हॉल अनारक्षित, शिवलालपुर महिला, गूलरघट्टी पश्चिमी अन्य पिछड़ा वर्ग, गौजानी-कांनियाँ महिला, चित्रकूट अनारक्षित की गई है।

इसी तरह से नगर पालिका परिषद, कालाढूंगी जिम कार्बेट वार्ड अनारक्षित, फैक्ट्री वार्ड अनारक्षित, बंजारा वार्ड पिछड़ी जाति, अस्पताल वार्ड पिछड़ी जाति महिला, तहसील वार्ड महिला, मंगोलिया धडा/ बाजार वार्ड अनारक्षित, बन्दोबस्ती वार्ड अनूसचित जाति महिला के लिए आरक्षित की गई है। इसी तरह से नगर पालिका परषद भीमताल के मल्लीताल वार्ड को महिला, डाक बंगला वार्ड को अनुसूचित जाति महिला, विलासपुर वार्ड अनारक्षित, नौकुचियाताल महिला,  जूनस्टेट अनुसूचित जाति, कुँवाताल अनारक्षित, इण्डस्ट्रियल एरिया अनारक्षित, महरागांव अनारक्षित सीट की गई है।

वहीं नगर पंचायत, लालकुंआ का अम्बेडकर नगर वार्ड अनुसूचित जाति महिला, गाँधी नगर को अनारक्षित, जवाहर नगर अनारक्षित, आजाद नगर को पिछड़ी जाति महिला, सुभाष नगर को अनारक्षित, रेलवे बाजार को महिला और रेलवे कालौनी को अनारक्षित किया गया है।

Ad
Continue Reading
You may also like...

More in उत्तराखंड

Trending News