Connect with us

उत्तराखंड

*टनकपुर-पूर्णागिरि मार्ग पर भीषण सड़क हादसा, एक की मौत, पांच घायल*

Ad

उत्तराखंड में कुमाऊं मंडल के चंपावत जनपद में एक दर्दनाक सड़क हादसे ने एक युवक की जान ले ली, जबकि पांच अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। यह दुर्घटना टनकपुर-पूर्णागिरि मार्ग पर गेंडाखाली के पास बीती रात उस समय हुई, जब एक तेज रफ्तार मैक्स जीप ने सड़क किनारे खड़ी कार को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में घायल सभी लोगों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है, वहीं मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।

जानकारी के अनुसार, बीती रात टनकपुर की ओर से आ रही एक तेज रफ्तार मैक्स जीप (टैक्सी) ने गेंडाखाली के पास सड़क किनारे खड़ी एक कार को जबरदस्त टक्कर मार दी। कार के पास खड़े युवक वाहन की चपेट में आ गए। टक्कर इतनी तेज थी कि निर्मल सिंह (25 वर्ष) पुत्र शिवराज सिंह, निवासी कार्की फार्म, टनकपुर की मौके पर ही मौत हो गई।

हादसे में घायल हुए अन्य लोगों की पहचान योगेश सिंह (24), पवन सिंह कनवाल (25), महेश बोहरा (24), मोहित कनवाल (28) और मैक्स चालक राकेश बोहरा (35) के रूप में हुई है। सभी घायलों को तत्काल टनकपुर उपजिला चिकित्सालय लाया गया, जहां से दो गंभीर घायलों को हायर सेंटर रेफर किया गया है। दो घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई, जबकि चालक का उपचार अभी भी चल रहा है।

टनकपुर कोतवाली पुलिस ने सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचकर हालात का जायजा लिया। दुर्घटनाग्रस्त वाहन को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी गई है। मृतक के शव का पंचायतनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।

Ad
Continue Reading
You may also like...

More in उत्तराखंड