Connect with us

उत्तराखंड

*कोसी नदी में डूबने से पिता की मौत, बेटे की जान बचाने के बाद खुद बह गए*

उत्तराखंड के कुमाऊं मंडल के नैनीताल जिले के रामनगर में 12 मई को एक दुखद घटना घटी, जिसमें एक 45 वर्षीय व्यक्ति की कोसी नदी में डूबने से मौत हो गई। यह व्यक्ति अपने बेटे की जान बचाने के प्रयास में नदी की तेज धारा में बह गया था। घटना के घंटों बाद एसडीआरएफ और रामनगर पुलिस ने शव को नदी से बरामद किया।

घटना ढिकुली के पास कोसी नदी में हुई, जब देघाट निवासी 45 वर्षीय खीम सिंह अपने परिवार के साथ नहाने के लिए नदी में गए थे। इस दौरान उनका बेटा नदी की तेज धारा में बहने लगा। बेटे की चीखें सुनकर खीम सिंह ने तुरंत पानी में छलांग लगाई और किसी तरह अपने बेटे को बाहर निकाल लिया। हालांकि, बेटे को सुरक्षित निकालने के बाद वह खुद गहरे पानी में बह गए।

घटना की सूचना मिलने के बाद रामनगर कोतवाल अरुण कुमार सैनी और एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची। खोजबीन के दौरान खीम सिंह का कोई सुराग नहीं मिला। अंधेरा होने के कारण सर्च एंड रेस्क्यू ऑपरेशन को रोकना पड़ा। 13 मई की सुबह ऑपरेशन फिर से शुरू किया गया और कड़ी मेहनत के बाद एसडीआरएफ टीम ने खीम सिंह का शव नदी के गहरे हिस्से से बरामद किया।

इस दुखद घटना के बाद इलाके में शोक की लहर दौड़ गई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। परिवार और स्थानीय लोग इस त्रासदी से गहरे शोक में डूबे हुए हैं।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

More in उत्तराखंड