Uncategorized
नैनीताल में प्राणी उद्यान के वन्यजीव शीर्षक पर फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता का आयोजन
नैनीताल। नगर में वन्य प्राणी सप्ताह 2025 के छठें दिवस के दौरान पर आकाश गंगवार, निदेशक, प्राणी उद्यान, नैनीताल / प्रभागीय वनाधिकारी, नैनीताल वन प्रभाग, नैनीताल के निर्देशन में फैन्सी ड्रेस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। फैन्सी ड्रेस प्रतियोगिता में प्रत्येक विद्यालय के कक्षा 01 से कक्षा 05 तक के विद्यार्थियों द्वारा प्रतिभाग किया गया। फैन्सी ड्रेस प्रतियोगिता का विषय “प्राणी उद्यान के वन्यजीव रहा। जिसमें विभिन्न विद्यालयों के नन्हें मुन्हें बच्चों द्वारा वन्य प्राणियों की वेशभूषा में प्रस्तुति कर वन्य प्राणी संरक्षण का सन्देश दिया गया। प्रतियोगिता में विभिन्न विद्यालयों के कुल 80 बच्चों द्वारा प्रतिभाग किया। कार्यक्रम का संचालन डॉ० रजनी रावत, बोटनिस्ट, हिमालयन बोटैनिकल गार्डन द्वारा किया गया। वन्य प्राणी सप्ताह के अवसर नैनीताल वन प्रभाग अन्तर्गत स्थित विभिन्न विद्यालयों के कुल 120 विद्यार्थियों को प्राणी उद्यान, नैनीताल का निःशुल्क भ्रमण कराया गया।
कार्यक्रम में सुश्री स्वाति, उप निदेशक, प्राणी उद्यान, नैनीताल, आनन्द लाल, वन क्षेत्राधिकारी, प्राणी उद्यान, नैनीताल / नगरपालिका वन क्षेत्र, जगदीश सिंह कोरंगा, वन दरोगा, नितिन मुकेश, वन आरक्षी, विक्रम सिंह मेहरा, फार्मासिस्ट, आनन्द सिंह, सिस्टम एनालिस्ट, प्राणी उद्यान, नैनीताल के समस्त अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहे।

























