Connect with us

इवेंट

*शिल्पकार सभा नैनीताल में पहली बार फैमिली मीट टूगेदर का आयोजन, जमकर हुई सहभागिता*

नैनीताल। शिल्पकार सभा नैनीताल द्वारा लंबे समय से प्रस्तावित “पारिवारिक मेलजोल – फैमिली मीट टूगेदर” कार्यक्रम का आयोजन डॉ. भीमराव अंबेडकर भवन में उत्साहपूर्वक संपन्न हुआ। यह आयोजन पहली बार लघु रूप में आयोजित किया गया, जिसमें सभा के पदाधिकारियों, सदस्यों और उनके परिवारों ने सक्रिय रूप से प्रतिभाग किया।

सभा के अध्यक्ष डॉ. रमेश चन्द्रा ने बताया कि यह कार्यक्रम कई वर्षों से प्रस्तावित था, जिसे इस वर्ष साकार किया गया है। उन्होंने कहा, “यह आयोजन प्रयोग के तौर पर छोटे स्वरूप में किया गया है, भविष्य में इसे वृहद स्तर पर आयोजित किया जाएगा। ऐसे कार्यक्रम संगठन की एकता को मजबूत करते हैं और समाज में सकारात्मक परिवर्तन की दिशा में प्रेरणा देते हैं।”

महामंत्री राजेश लाल गांधी ने बताया कि यह कार्यक्रम न केवल आपसी मेलजोल का अवसर था, बल्कि सभा के उद्देश्यों और मूल्यों को परिवारों तक पहुँचाने का भी माध्यम बना। सभी सदस्यों ने अपने परिवारों के साथ मिलकर विचार, अनुभव और सुझाव साझा किए, जिससे संगठनात्मक मजबूती और पारिवारिक समरसता का संदेश मिला।

कार्यक्रम की विशेष उपलब्धि रही सभा के मंत्री अनिल गोरखा जी की पुत्री दिव्यांगना चंद्रा की उपस्थिति। दिव्यांगना, जो सूरतकल (मैंगलोर) स्थित एनआईटी से स्नातक हैं, ने कार्यक्रम में उपस्थित बच्चों की काउंसलिंग की, जिससे उन्हें करियर और शिक्षा संबंधी मार्गदर्शन प्राप्त हुआ।

इस आयोजन की खास बात यह रही कि शिल्पकार सभा के जीवित एकमात्र संस्थापक सदस्य श्री कैलाश चंद्र जी भी कार्यक्रम में मौजूद रहे। उनकी उपस्थिति ने सभी सदस्यों को प्रेरित किया और संगठन की विरासत से जोड़ने का कार्य किया।

कार्यक्रम की संयोजन टीम में वरिष्ठ उपाध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद, मंत्री अनिल गोरखा व कार्यकारिणी सदस्य इंद्र कुमार शामिल रहे। इन्होंने आयोजन की योजना और प्रबंधन में अहम भूमिका निभाई।

कार्यक्रम में अध्यक्ष डॉ. रमेश चन्द्रा, महामंत्री राजेश लाल गांधी, वरिष्ठ उपाध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद, उपाध्यक्ष विनोद कुमार, मंत्री अनिल गोरखा, कोषाध्यक्ष कैलाश आगरकोटी, धर्मेंद्र कुमार, प्रदीप त्यागी, इंद्र कुमार सहित अनेक सदस्यों के परिवारों की भागीदारी रही।

Ad Ad

More in इवेंट

Trending News