Connect with us

Uncategorized

*राष्ट्रीय एकता दिवस पर वीरता और सेवा को नमन, परिजन सम्मानित*

हल्द्वानी।भारत के लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती एवं राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर केंद्रीय संचार ब्यूरो, नैनीताल द्वारा सेंट लॉरेंस सीनियर सेकेंडरी स्कूल, हल्द्वानी में एक गरिमामय कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों, आजाद हिंद फौज के सदस्यों तथा 1962, 1965 और 1971 के युद्धों में देश की रक्षा करने वाले वीर सैनिकों के परिजनों को सम्मानित किया गया।

मुख्य अतिथि  विधायक वंशीधर भगत (कालाढूंगी), अतिविशिष्ट अतिथि दीपा धरमवाल (अध्यक्ष, जिला पंचायत) एवं सेवानिवृत्त ब्रिगेडियर धीरेश जोशी ने संयुक्त रूप से सम्मान प्रदान किए।

समारोह में कैप्टन स्व. पद्मादत्त जोशी (आजाद हिंद फौज), स्व. संतराम शर्मा (स्वतंत्रता संग्राम सेनानी) और कैप्टन स्व. जगन्नाथ जोशी (1962, 1965, 1971 के युद्धों के वीर सैनिक) के परिजनों को विशेष सेवा सम्मान से अलंकृत किया गया। साथ ही दिव्यांग बगेट कलाकार श्री जीवन जोशी को चीड़ की छाल से कलाकृतियों के सृजन हेतु विशेष सम्मान प्रदान किया गया।

कार्यक्रम की शुरुआत ‘एकता दौड़’ से हुई, जिसमें विद्यालय के छात्र-छात्राओं, शिक्षकों और अतिथियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। दौड़ में अमन, नवल और ध्रुव ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किए। भाषण प्रतियोगिता में तमन्ना, सार्वी, हर्षिता और भूमिका ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया, जबकि नृत्य प्रतियोगिता में हर्षिता, इशानी, संस्कृति और काजल को पुरस्कृत किया गया।

इस अवसर पर केंद्रीय संचार ब्यूरो द्वारा सरदार पटेल के जीवन, योगदान और देश की एकता के निर्माण में उनकी भूमिका पर आधारित प्रदर्शनी भी लगाई गई। प्रदर्शनी में प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में गत 11 वर्षों में देश की प्रमुख विकास उपलब्धियों का भी प्रदर्शन किया गया।

विधायक वंशीधर भगत ने कहा कि “सरदार पटेल ने जिस एकता और अखंडता की नींव रखी, उसे सशक्त बनाना हर नागरिक का कर्तव्य है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस दिवस को राष्ट्रीय पर्व के रूप में स्थापित कर नई पीढ़ी को एकता और राष्ट्रभक्ति का प्रेरक संदेश दिया है।”

केंद्रीय संचार ब्यूरो के क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी नीरज कुमार ने बताया कि एकता दिवस का उद्देश्य युवाओं में राष्ट्रीय एकता, सामुदायिक सहयोग और देशभक्ति की भावना को सुदृढ़ करना है। उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजनों के माध्यम से बताया जाता है कि स्वतंत्रता और एकता केवल अतीत की कहानी नहीं, बल्कि आज की जिम्मेदारी भी हैं।

कार्यक्रम में विद्यार्थियों द्वारा देशभक्ति गीत प्रस्तुत किए गए। इस अवसर पर स्थानीय जनप्रतिनिधि, शिक्षाविद, समाजसेवी, अभिभावक तथा बड़ी संख्या में विद्यार्थी उपस्थित रहे।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

More in Uncategorized

Trending News