Connect with us

उत्तराखंड

*हल्द्वानी में पुलिस की पहल से टूटा परिवार फिर जुड़ा, SSP की निगरानी में 7 मामलों की काउंसलिंग*

हल्द्वानी। महिलाओं से जुड़े उत्पीड़न और पारिवारिक विवादों के मामलों में संवेदनशीलता दिखाते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (SSP) नैनीताल प्रहलाद नारायण मीणा के निर्देश पर महिला ऐच्छिक ब्यूरो द्वारा शुक्रवार को मासिक काउंसलिंग सत्र का आयोजन किया गया। यह सत्र पुलिस बहुदेशीय भवन, हल्द्वानी में आयोजित किया गया, जिसमें कुल 07 प्रकरणों की सुनवाई और काउंसलिंग की गई।

सत्र की अध्यक्षता SSP नैनीताल ने स्वयं की और इसमें ऐच्छिक ब्यूरो के सदस्य डॉ. युवराज पंत (मनोचिकित्सक/काउंसलर), डॉ. प्रभा पंत (शिक्षाविद एवं विभागाध्यक्ष, एमबीपीजी कॉलेज, हल्द्वानी), अधिवक्ता  राम सिंह बसेड़ा (पूर्व अध्यक्ष, बार एसोसिएशन, हल्द्वानी) की उपस्थिति रही। मामलों को महिला समाधान केंद्र प्रभारी उप निरीक्षक सुनीता कुँवर द्वारा प्रस्तुत किया गया।

काउंसलिंग के दौरान दोनों पक्षों की उपस्थिति में गहन चर्चा की गई। एक प्रकरण में दोनों पक्षों के बीच आपसी समझौता कराकर परिवार को दोबारा एक किया गया, जिससे उस घर में फिर से खुशियां लौट आईं। वहीं चार मामलों में विधिक कार्रवाई के तहत मुकदमा दर्ज करने के आदेश दिए गए, एक प्रकरण को अगली सुनवाई की तिथि दी गई, जबकि एक मामले को अग्रिम आदेश हेतु न्यायालय को अग्रसारित किया गया।

SSP नैनीताल ने स्पष्ट किया कि नैनीताल पुलिस न केवल कानून व्यवस्था बनाए रखने में अग्रणी है, बल्कि परिवारिक समस्याओं के समाधान, महिला सुरक्षा और सामाजिक समरसता को भी प्राथमिकता दे रही है। ऐच्छिक ब्यूरो के माध्यम से चल रही यह पहल जनहित में बेहद सफल साबित हो रही है।

 

Ad Ad Ad

More in उत्तराखंड