Connect with us

उत्तराखंड

*सचिव के नाम से बनी फर्जी फेसबुक आईडी, साइबर ठगों ने मांगे पैसे*

Ad

 उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में एक चौंकाने वाला साइबर ठगी का मामला सामने आया है। इस बार साइबर ठगों ने राज्य के सचिव आपदा प्रबंधन, विनोद कुमार सुमन के नाम और पहचान का दुरुपयोग करते हुए फर्जी फेसबुक प्रोफाइल बनाकर लोगों से पैसों की मांग की।

सचिव विनोद कुमार सुमन द्वारा देहरादून साइबर थाना में दी गई शिकायत के अनुसार, किसी अज्ञात व्यक्ति ने उनकी फोटो, पदनाम और विभागीय जानकारी का इस्तेमाल कर एक फर्जी फेसबुक आईडी बनाई।
इस फर्जी अकाउंट से लोगों को फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजी गई और रिक्वेस्ट स्वीकार करने के बाद पैसे मांगे गए।

प्रोफाइल में 321 फ्रेंड्स और म्यूचुअल कॉन्टैक्ट्स पाए गए हैं। जिनमें से विनय गुप्ता, मनीष झा, लोकेश शर्मा और इब्राहीम जैसे कुछ लोगों ने सचिव से सीधे संपर्क कर इस प्रोफाइल की सत्यता की पुष्टि की। तभी इस साइबर फ्रॉड का खुलासा हुआ।

शिकायत की जांच के बाद, देहरादून नगर कोतवाली में आईटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।
कोतवाली प्रभारी प्रदीप पंत ने बताया कि मामले से जुड़े डिजिटल साक्ष्य जैसे स्क्रीनशॉट आदि एकत्र किए गए हैं और विशेषज्ञों की मदद से जांच की जा रही है। पुलिस यह पता लगाने का प्रयास कर रही है कि इस फर्जी प्रोफाइल के माध्यम से अब तक कितने लोगों से संपर्क किया गया और कितनों से वास्तव में ठगी की गई है।

पुलिस के अनुसार, इस तरह की साइबर ठगी में अपराधी किसी प्रतिष्ठित व्यक्ति की डिजिटल पहचान चुराकर उसका फर्जी सोशल मीडिया अकाउंट बनाते हैं। इसके बाद वे फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजकर लोगों का विश्वास जीतते हैं और फिर इमरजेंसी या भावनात्मक बहाने बनाकर पैसों की मांग करते हैं।

पुलिस ने नागरिकों से अपील की है कि सोशल मीडिया पर यदि किसी सरकारी अधिकारी या परिचित व्यक्ति की ओर से पैसों की मांग की जाए, तो पहले उसकी पुष्टि अवश्य करें और किसी भी प्रकार की व्यक्तिगत या वित्तीय जानकारी साझा न करें।

Ad
Continue Reading
You may also like...

More in उत्तराखंड